23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की लाइफ सपोर्ट सिस्टम से चल रहीं सांसें, मुंबई और बेंगलुरु के एक्सपर्ट डॉक्टर पहुंचे दिल्ली

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार नहीं है. लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे उनकी सांसें चल रही हैं. मुंबई और बेंगलुरु के विशेषज्ञ डॉक्टर दिल्ली पहुंचे. वे आज बुधवार को मरीज की स्थिति का अध्ययन करेंगे. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भर्ती हैं. वे दो अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया था.

Ramdas Soren Health Update: जमशेदपुर-दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति में मंगलवार को भी कोई खास सुधार नहीं दिखा. लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे उनकी सांसें चल रही हैं. मंगलवार को मुंबई और बेंगलुरु से डॉक्टरों की टीम दिल्ली पहुंची, जो बुधवार को रामदास सोरेन का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मिलकर उनकी स्थिति और इलाज पर चर्चा करेगी. वे दो अगस्त 2025 से अपोलो अस्पताल में एडमिट हैं.

रामदास सोरेन को उच्च रक्तचाप की समस्या


डॉक्टरों को थोड़ी राहत महसूस तब हुई, जब रामदास सोरेन ने सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह मलमूत्र का त्याग किया. इससे यह संकेत मिल रहा है कि उनके शरीर में प्रेशर बना हुआ है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों को बताया कि रामदास सोरेन को उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की समस्या है. उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई है. इसके साथ ही उनके हार्ट में स्टेंट लगा है. इन समस्याओं के साथ उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिससे वे बेहोशी की स्थिति में हैं. ऐसी स्थिति में अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की कोशिश है कि सभी तरह के मेडिकल पैरामीटर मेंटेन रखते हुए इलाज में आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें: Success Story: महिला समूह से मिली आर्थिक ताकत, मंईयां सम्मान के पैसे से बढ़ा हौसला, ऐसे लखपति बन गयीं सावित्री

ब्रेन स्ट्रोक के बाद एयरलिफ्ट कर भेजे गए थे दिल्ली

शनिवार (दो अगस्त 2025) सुबह उनके घोड़ाबांधा आवास पर ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पुत्र और पार्टी के कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरे कोल्हान में पूजा-अर्चना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम जोहार कहने उमड़ा जनसैलाब

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel