Ramdas Soren Health Update: जमशेदपुर-दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति में मंगलवार को भी कोई खास सुधार नहीं दिखा. लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे उनकी सांसें चल रही हैं. मंगलवार को मुंबई और बेंगलुरु से डॉक्टरों की टीम दिल्ली पहुंची, जो बुधवार को रामदास सोरेन का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मिलकर उनकी स्थिति और इलाज पर चर्चा करेगी. वे दो अगस्त 2025 से अपोलो अस्पताल में एडमिट हैं.
रामदास सोरेन को उच्च रक्तचाप की समस्या
डॉक्टरों को थोड़ी राहत महसूस तब हुई, जब रामदास सोरेन ने सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह मलमूत्र का त्याग किया. इससे यह संकेत मिल रहा है कि उनके शरीर में प्रेशर बना हुआ है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों को बताया कि रामदास सोरेन को उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की समस्या है. उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई है. इसके साथ ही उनके हार्ट में स्टेंट लगा है. इन समस्याओं के साथ उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिससे वे बेहोशी की स्थिति में हैं. ऐसी स्थिति में अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की कोशिश है कि सभी तरह के मेडिकल पैरामीटर मेंटेन रखते हुए इलाज में आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें: Success Story: महिला समूह से मिली आर्थिक ताकत, मंईयां सम्मान के पैसे से बढ़ा हौसला, ऐसे लखपति बन गयीं सावित्री
ब्रेन स्ट्रोक के बाद एयरलिफ्ट कर भेजे गए थे दिल्ली
शनिवार (दो अगस्त 2025) सुबह उनके घोड़ाबांधा आवास पर ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पुत्र और पार्टी के कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरे कोल्हान में पूजा-अर्चना की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम जोहार कहने उमड़ा जनसैलाब