Monsoon Session: मानसून सत्र के बीच कल शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी. मंत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मंत्री रामदास सोरेन की ब्रेन स्ट्रोक के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में विधानसभा के मानसून सत्र में उनका उपस्थित होना संभव नहीं है. अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब कौन देगा?
इन्हें मिला शिक्षा विभाग का जिम्मा
मंत्री रामदास सोरेन की गंभीर स्थिति को देखते हुए मानसून सत्र में उनके विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए मंत्री सुदिव्य कुमार को अधिकृत किया गया है. इस बाबत कैबिनेट विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. कुछ मंत्रियों को उनके पहले से आवंटित विभागों के अलावा अतिरिक्त विभागों का कार्यभार भी सौंपा गया है, ताकि वे सदन में संबंधित विभागों के सवालों के जवाब दे सकें. इस क्रम में दीपक बिरुवा को निबंधन विभाग, विधि विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं सुदिव्य कुमार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कल पेश होगा अनुपूरक बजट
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हुआ है. कुल पांच दिवसीय का यह सत्र 7 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के संबोधन और दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही 4 अगस्त अपराह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. कल सोमवार को अपराह्न 11 बजे से वापस सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मालूम हो कल 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: आज 3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी