24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चमत्कार! अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से गिरी 5 साल की बच्ची, खरोंच तक नहीं आयी

Ranchi News: रांची के डेला टोली में शनिवार को चमत्कार हुआ. यहां त्रिवेणी इंक्लेव में रहने वाली 5 साल की एक बच्ची अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से गिर गयी. कई लोगों ने उसे बिल्डिंग से गिरते देखा. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां रिपोर्ट में आया कि हादसे में बच्ची को कोई भी चोट नहीं आयी है.

Ranchi News: संत कबीर ने सही कहा है, “जाको राखे साईयां मार सके न कोई (जिसकी रक्षा ईश्वर करता है, उसका कोई भी विनाश नहीं कर सकता)”. एक ऐसा ही मामला राजधानी रांची से सामने आया है, जहां तीसरे मंजिल से नीचे गिरने के बाद भी एक पांच साल की बच्ची को खरोच तक नहीं आयी. उसके सभी जांच नॉर्मल हैं.

पिता ने कहा भगवान को शुक्रिया

जानकारी के अनुसार, रांची के त्रिवेणी इंक्लेव डेला टोली में रहने वाली पांच वर्षीया आराध्या कुमारी शनिवार को अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल से नीचे गिर गयी. लेकिन संयोग से उसे खरोंच तक नहीं आयी. तीसरे मंजिल से गिरते हुए उसे अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने देखा, फिर उसे तुरंत सैमफोर्ड अस्पताल ले गये. जांच में किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं पायी गयी. इस संबंध में आराध्या के पिता सनोज कुमार ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मेरी बेटी इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बच्ची को तुरंत ले जाया गया अस्पताल

आमतौर पर इतनी ऊंचाई से गिरने पर किसी भी व्यक्ति को काफी गहरी चोटें आती हैं और गिरने वाली अगर पांच साल की बच्ची हो तो गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. बिल्डिंग के तीसरे मंजिल से गिरने पर इंटरनल, एक्सट्रनल या दोनों तरह की चोटें आ सकती हैं. लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

यह भी पढ़ें Shravani Mela: श्रावणी मेला में खुली बिजली विभाग की पोल, अंधेरे में भटकते दिखे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें बाबा पर जलार्पण के बाद मां बगलामुखी से नहीं लगायी अर्जी, तो अधूरी रह जायेगी कामना! जानिये क्या है मान्यता

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel