Ranchi Airport Flight Schedule : राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने आज 1 जून से 30 जून तक के लिए विमानों का नया शेड्यूल जारी किया है. इस नये शेड्यूल के अनुसार अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 31 की जगह केवल 27 विमान ही उड़ान भरेंगे. 4 विमानों को 30 जून तक के लिये कैंसिल किया गया है.
दिल्ली के लिये 2 फ्लाइट्स हुई कैंसिल
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी नये शेड्यूल के अनुसार दिल्ली के लिये 2 और मुंबई व कोलकाता के लिये 1-1 फ्लाइट बंद कर दिया गया है. मालूम हो रांची से इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान नियामित रूप से संचालित हो रहे है. रांची से दिल्ली के लिए वर्तमान में कुल 8, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए 4-4, मुंबई और कोलकाता के लिए 3-3 सीधी विमान प्रस्थान करती है. इसके अलावा पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई और पुणे के लिए प्रतिदिन 1-1 विमान है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची एयरपोर्ट में विमानों के आगमन व प्रस्थान का समय
