Ranchi Bandh 2025: रांची-बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद (27 मार्च 2025) के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने समेत अन्य आरोप में रांची के पंडरा ओपी की पुलिस ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत आठ पर नामजद केस दर्ज किया है. केस पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है. इनमें ललित ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू और अशोक यादव के अलावा अन्य अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पंडरा ओपी प्रभारी की लिखित शिकायत पर केस
शिकायतकर्ता के अनुसार घटना के दिन वह पिस्कामोड़ के पास पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर थे. इसी दौरान लाठी लिए बंद समर्थकों ने उग्र नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस और मजिस्ट्रेट के समझाने के बावजूद लोग हटने को तैयार नहीं थे. इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के अलावा 60-70 बंद समर्थक नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ पहुंचे और धरना पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी. सांसद को बार-बार समझाने के बावजूद उनके समर्थकों द्वारा आसपास की दुकानों को जबरन बंद कराया जाने लगा. सड़क पर टायर भी जलाये गये, जिसके कारण आसपास की दुकानों में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया. इससे डर कर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं.
मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ हुई थी धक्का-मुक्की
रांची बंद के दौरान बंद समर्थक पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. समर्थकों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. बाद में किसी तरह छात्रों और मरीज की समस्या को देखते हुए सड़क जाम हटाया गया. 26 मार्च 2025 को रांची के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या कर दी गयी थी. इसके खिलाफ में लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया था. अगले दिन झारखंड बंद की घोषणा की गयी थी. बीजेपी और आजसू ने रांची बंद का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति
ये भी पढ़ें: अलकतरा घोटाला: 28 साल बाद आया फैसला, बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 को 3-3 साल की सजा