27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Bandh 2025: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत 8 के खिलाफ FIR, रांची पुलिस ने शुरू की जांच

Ranchi Bandh 2025: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत आठ के खिलाफ रांची के पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया गया है. इन पर रांची बंद के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ 27 मार्च को रांची बंद बुलाया गया था.

Ranchi Bandh 2025: रांची-बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद (27 मार्च 2025) के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने समेत अन्य आरोप में रांची के पंडरा ओपी की पुलिस ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत आठ पर नामजद केस दर्ज किया है. केस पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है. इनमें ललित ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू और अशोक यादव के अलावा अन्य अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पंडरा ओपी प्रभारी की लिखित शिकायत पर केस


शिकायतकर्ता के अनुसार घटना के दिन वह पिस्कामोड़ के पास पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर थे. इसी दौरान लाठी लिए बंद समर्थकों ने उग्र नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस और मजिस्ट्रेट के समझाने के बावजूद लोग हटने को तैयार नहीं थे. इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के अलावा 60-70 बंद समर्थक नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ पहुंचे और धरना पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी. सांसद को बार-बार समझाने के बावजूद उनके समर्थकों द्वारा आसपास की दुकानों को जबरन बंद कराया जाने लगा. सड़क पर टायर भी जलाये गये, जिसके कारण आसपास की दुकानों में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया. इससे डर कर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं.

मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ हुई थी धक्का-मुक्की


रांची बंद के दौरान बंद समर्थक पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. समर्थकों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. बाद में किसी तरह छात्रों और मरीज की समस्या को देखते हुए सड़क जाम हटाया गया. 26 मार्च 2025 को रांची के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या कर दी गयी थी. इसके खिलाफ में लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया था. अगले दिन झारखंड बंद की घोषणा की गयी थी. बीजेपी और आजसू ने रांची बंद का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

ये भी पढ़ें: अलकतरा घोटाला: 28 साल बाद आया फैसला, बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 को 3-3 साल की सजा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel