24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi ‍Bandh 2025: रांची बंद के दौरान उपद्रव करना पड़ेगा महंगा, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

Ranchi ‍Bandh 2025: रांची जिला प्रशासन ने 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठनों एवं व्यक्तियों से अपील की है कि बंद के दौरान सभी गतिविधियां विधिसम्मत एवं शांतिपूर्ण तरीके से करें. कोई गैर कानूनी कार्य नहीं करें. अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर होगा.

Ranchi ‍Bandh 2025: रांची-22 मार्च (शनिवार) को रांची बंद (चक्का जाम) है. इस दौरान आम लोगों को आवागमन के दौरान नुकसान या परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए रांची जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों को सख्त हिदायत दी है कि बंद के दौरान उपद्रव या तोड़फोड़ करना उन्हें महंगा पड़ेगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रांची जिला प्रशासन ने कहा है कि विभिन्न स्त्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर कतिपय सरना समिति के सदस्यों द्वारा 22 मार्च को रांची बंद एवं चक्का जाम का आह्वान किया गया है. बंद या चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई गैर कानूनी कार्य किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बंद के दौरान उपद्रव करने पर होगी कड़ी कार्रवाई


रांची जिला प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि विभिन्न स्त्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति के सदस्यों के द्वारा 22 मार्च को रांची बंद एवं चक्का जाम का आह्वान किया गया है. यह भी गोपनीय सूचना मिली है कि कुछ बंद समर्थकों द्वारा हो-हंगामा/उपद्रव/तोड़फोड़ की साजिश की जा रही है. इस सूचना के आलोक में आंदोलनकारियों से जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है. किसी भी व्यावसायिक वर्ग/वाहन चालक पर किसी प्रकार का दबाब/बल प्रयोग किसी भी हाल में नहीं किया जाना चाहिए, नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

रांची जिला प्रशासन की सख्त हिदायत


रांची में फिलहाल विधानसभा सत्र जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां और सेंट जेवियर्स कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि बंद/चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी छात्र/छात्राओं/शिक्षण संस्थान के सदस्यों और जनसामान्य को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी, आवागमन में रोक-टोक या नुकसान नहीं पहुंचाया जाए. ऐसा करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

रैंप नहीं हटा तो अदालत जाने की चेतावनी


रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर आदिवासी संगठनों ने 22 मार्च को रांची बंद बुलाया है. इस दिन सुबह से ही संगठन के लोग सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, अस्पताल संचालकों, दवा दुकान के कर्मियों, एबुलेंस चालकों और मरीजों को बंद से मुक्त रखा गया है. आदिवासियों ने चेतावनी दी है कि सरना स्थल के पास से रैंप नहीं हटाया गया तो वे अदालत जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chatra News: चतरा में जुड़वा बच्चों के साथ आग में जिंदा जली महिला, गांव में पसरा मातम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel