27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची सिटीजन फोरम की बैठक में समस्याओं का अंबार, पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड-35 के लोग

Ranchi Citizen Forum Meeting: रांची के वार्ड नंबर-35 के इलाही नगर (पुंदाग) में रांची सिटीजन फोरम की बैठक हुई. इसमें फोरम के पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पेयजल संकट है. रोजाना सिर्फ एक टैंकर पानी की आपूर्ति की जा रही है. पानी का पाइपलाइन बिछाकर नल का कनेक्शन देने के बावजूद पानी सप्लाई शुरू नहीं की गयी है.

Ranchi Citizen Forum Meeting: रांची-रांची सिटीजन फोरम की बैठक वार्ड-35 के इलाही नगर (पुंदाग) में दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित स्थानीय लोगों ने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड-35 के इलाही नगर में पानी की भारी समस्या है. प्रतिदिन केवल एक टैंकर पानी नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है. वह भी साफ पानी नहीं है. शाम तक पानी स्टोर रखने पर पानी पीला रंग का हो जाता है. यहां पर नाली का निर्माण पिछले वर्ष कराया गया था. ठेकेदार ने आधा-अधूरा छोड़ दिया है. इससे नाली का पानी सड़क पर बहता है. इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. जल जमाव होता है. लोग परेशान रहते हैं. रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने जल्द नगर निकाय चुनाव कराए जाने की मांग की, ताकि समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सके.

इलाके में खेल का मैदान या पार्क भी नहीं


लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में खेल का मैदान या पार्क नहीं है और ना ही कोई तालाब है. स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब पड़ी हुई है, जिसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है और वर्ष 2022-23 में पाइपलाइन बिछाकर घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गयी है. इस फोरम के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को रांची नगर निगम का टोल फ्री नंबर और वार्ड-35 के सुपरवाइजर तथा सुपरवाइजर का नंबर दिया. सभी समस्याओं को लिखित रूप से रांची नगर निगम के प्रशासक को अवगत कराने के लिए पत्राचार का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड में कहां है पुलिसवालों का गांव? शिबू सोरेन के एक फैसले ने बदल दी थी किस्मत

बैठक में ये थे उपस्थित


रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला, वार्ड 7 के संयोजक अमरनाथ चौबे, वार्ड 3 के वार्ड समिति सदस्य संदीप कुमार, रेणुका तिवारी, सहित वार्ड 35 के सहसंयोजक विनय कुमार और रशीद अहमद, मोहम्मद रिजवान, शहंशाह खान, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, रेयाजुल अंसारी, समीउल्लाह अंसारी, साहब अंसारी, साहिल अंसारी, रेयायुल अंसारी, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद दानिश आलम, मोहम्मद खुर्शीद, अरशद अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी, अब्दुल कुदुस खां, मोहम्मद इस्लाम, अनायत करीम, हसरत अंसारी, दानिश राजा, शमशाद अहमद समेत अन्य बैठक में उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रशीद अहमद ने किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के बोकारो में दिनदहाड़े 80 साल के बुजुर्ग की हत्या, BSL GM के पिता को बेरहमी से चाकू से गोद डाला

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel