23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Civil Court: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के 4 दोषियों को उम्रकैद, रांची की अदालत ने सुनायी सजा

Ranchi Civil Court: रांची की अदालत ने मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. 2024 के इस मामले में पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने आज सोमवार को सजा सुनायी. रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र का यह मामला है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को दबोचा था. नाबालिग का केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.

Ranchi Civil Court: रांची, अजय दयाल-रांची की अदालत ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने दोषी विपिन मुंडा, उत्तम मुंडा, संजू मुंडा और सोनू लोहरा को आज सोमवार को सजा सुनायी. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को दबोचा था. नाबालिग का केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.

पीड़िता की सहेली किसी तरह उनके चंगुल से निकली थी


नाबालिग की गैंगरेप का घटना 12 अप्रैल 2024 की है. विपिन मुंडा एक नाबालिग आरोपी के साथ दो नाबालिग लड़कियों को सरहुल मेला घूमाने के बहाने टिकरा गांव के एक मिट्टी के मकान में ले गया था. वहां पहले से तीन आरोपी सोनू लोहरा, उत्तम मुंडा और संजू मुंडा मौजूद थे. जब सभी पांचों आरोपियों ने बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो पीड़िता और उसकी सहेली ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. इसी बीच पीड़िता की सहेली किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रही, लेकिन आरोपियों के चंगुल से पीड़िता नहीं बच सकी.

ये भी पढ़ें: Hul Diwas 2025: ‘दिशोम गुरु हैं अस्वस्थ, नहीं आ सके भोगनाडीह’ संताल हूल के महानायकों को नमन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन

पीड़िता की सहेली ने ग्रामीणों की दी घटना की जानकारी


आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल पीड़िता की सहेली ने पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर रांची की रातू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपियों को दबोच लिया था. इसमें एक नाबालिग था, जिसे रिमांड होम भेज दिया गया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 8 गवाहों की गवाही दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें: Ration Card e-KYC: सावधान! अब राशन कार्ड से कटेगा नाम, झारखंड में 66 लाख से अधिक ने नहीं कराया ई-केवाईसी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel