23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी के सीपी सिंह निकले आगे, जेएमएम की महुआ माजी रहीं पीछे

Ranchi Vidhan Sabha Result 2024: भारतीय जनता पार्टी के लिए झारखंड की सबसे सुरक्षित सीटों में एक रांची में सीपी सिंह अजेय रहे या महुआ माजी ने उनके विजय रथ को रोका. पढ़ें.

Ranchi Assembly Election Result 2024: रांची विधानसभा सीट पर सीपी सिंह की जीत का सिलसिला जारी रहा या महुआ माजी ने उनके विजय रथ को लगाया ब्रेक. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाने वाली रांची में इस बार कौन जीता. फैसला शनिवार को होगा.

रांची विधानसभा सीट पर 52.46 फीसदी हुआ था मतदान

रांची विधानसभा सीट पर इस बार के चुनाव में 52.46 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर कुल 3,79,039 मतदाता थे. इनमें से 1,91,880 पुरुष, 1,87,128 महिला और 31 थर्ड जेंडर वोटर थे. इनमें से 1,01,481 पुरुष, 97,344 महिला और 8 थर्ड जेंडर (कुल 1,98,833 मतदाता) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

10 निर्दलीय समेत 18 उम्मीदवार रांची से लड़ रहे थे चुनाव

63-रांची विधानसभा राज्य की एक प्रतिष्ठित विधानसभा सीट है. इस सीट पर 1996 से लगातार जीत रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सीपी सिंह का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी से हुआ. इस सीट पर 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें 10 निर्दलीय थे. इनमें 4 महिला उम्मीदवार भी शामिल थीं.

इन पार्टियों के प्रत्याशी रांची विधानसभा सीट पर लड़ रहे थे चुनाव

इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और राइट टू रिकॉल पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इस सीट पर 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हुई थी.

रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनकी पार्टी

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.अभय प्रताप सिंहबहुजन समाज पार्टी
2.चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह)भारतीय जनता पार्टी
3.महुआ माजीझारखंड मुक्ति मोर्चा
4.कुमार अभिषेक दुबेराष्ट्रीय जयहिंद पार्टी
5.गौतम रामपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
6.महताब आलमऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
7.राज किशोर महतोझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
8.सुजीत कुमार बर्णवालराइट टू रिकॉल पार्टी
9.आलोक कुमारनिर्दलीय
10.आयुष रंजननिर्दलीय
11इम्तेशाम अलीनिर्दलीय
12.उत्तम यादवनिर्दलीय
13.नवींद्र कुमार भारतीनिर्दलीय
14.पवन कुमार चौधरीनिर्दलीय
15.प्रियंका कुमारीनिर्दलीय
16.रानी कुमारीनिर्दलीय
17.विवेक कृष्णनिर्दलीय
18.समीर कुमार सिंहनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Also Read

Jharkhand Election 2024: झारखंड के हर मुख्यमंत्री चख चुके हैं हार का स्वाद, क्या इस बार बदलेगा इतिहास?

Jharkhand Election 2024: राजनीतिक दलों ने हेलीकॉप्टर पर हर दिन खर्चे लगभग 1.87 करोड़ रुपये, सबसे ज्यादा बुकिंग इस पार्टी के नाम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel