24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Crime News: नामकुम पावर ग्रिड में हुई लाखों की डकैती, कर्मियों को बंधक बना दो दर्जन अपराधियों ने लूटा तांबा

Ranchi Crime News: नामकुम स्थित हाइटेंशन क्वाटर के समीप पावर ग्रिड में सोमवार, 14 जुलाई की रात दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. देर रात करीब 10 बजे दो दर्जन अपराधियों ने ग्रिड के कर्मियों को बंधक बनाकर घंटों कंट्रोल रूम व सेंट्रल स्टोर में घुसकर चोरी करते रहें.

Ranchi Crime News | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के नामकुम स्थित हाइटेंशन क्वाटर के समीप पावर ग्रिड में सोमवार, 14 जुलाई की रात दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. देर रात करीब 10 बजे अपराधी ग्रिड में घुसे और कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों व होम गार्ड के जवानों का मोबाइल लूटने के बाद जेई के कार्यालय में बंधक बनाया. इसके बाद दो से ढाई घंटे तक अपराधी ग्रिड के कंट्रोल रूम व सेंट्रल स्टोर में घुसकर चोरी करते रहे.

चोरों ने तांबा के सामानों पर किया हाथ साफ

अपराधियों ने कंट्रोल रूम स्थित जेई कार्यालय व स्टोर सहित कुल 8 तालों को काटा. मौके पर उपस्थित कर्मियों के अनुसार चोरों ने तांबा के सामानों की चोरी की है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय , नामकुम थाना के पदाधिकारी व तकनीकी शाखा की टीम मौके पर पहुंची एवं आवश्यक जांच किया. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों ने बताया कि ग्रिड से मेन रोड रांची, टाटीसिलवे, खेलगांव सहित दर्जनों जगहों पर आपूर्ति की जाती है. गनीमत है कि अपराधियों ने ग्रिड में छेड़छाड़ नहीं किया वरना आधी रांची में अंधेरा छा जाता.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

टूटे हुए दीवार से अंदर घुसे चोर

चोर ग्रिड के उत्तर दिशा में टूटे हुए दीवार से अंदर घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से निकल गये. उपस्थित कर्मियों ने बताया कि ग्रिड के मुख्य गेट पर होम गार्ड का जवान शिवनाथ कुमार एवं अंशेलम खाखा और टावर पर अनिल सिंह मुंडा , कंट्रोल रूम के गेट पर धन्नू कुमार राय एवं अवनीश कुमार ड्यूटी कर रहे थे. कंट्रोल रूम में अयोध्या प्रसाद, विनय करमाली, कोसलेस कुमार व लल्लू भाई पटेल मौजूद थे. हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान सभी कंट्रोल रूम के गेट पर पहुंचे व पहले दोनों जवानों को उसके बाद चारों कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर सभी का मोबाइल लूट लिया.

कट्टा समेत अन्य हथियारों से लैस थे अपराधी

जेई के कार्यालय का ताला काटकर सभी को बंधक बना लिया. सभी के हाथ में कट्टा, लोहे के रॉड व अन्य हथियार थे. उसके बाद सभी ने कंट्रोल रूम व स्टोर का ताला काटकर चोरी की. रात 12:30 घटना को अंजाम देने के बाद सभी को मुक्त किया और जाते समय धमकी दी की हल्ला करोगे तो बुरा अंजाम करेंगे. दो अपराधी हथियार के साथ मौजूद रहें. मोबाइल देने के बाद दोनों कंट्रोल रूम की खिड़की की शीशा तोड़कर वहां से फरार हो गये. घटना के बाद से उपस्थित कर्मी व जवान डरे हुए हैं.

टूटे पड़े हैं दीवार, कैमरे भी खराब, सुरक्षा में बड़ी लापरवाही

ग्रिड में चोरी की यह चौथी घटना है. बड़ा पावर ग्रिड व सेंट्रल स्टोर होने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. केवल पांच होमगार्ड जवानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है. आर्म्स गार्ड भी नहीं है. ग्रिड के पूर्व व उत्तर दिशा की चारदीवारी वर्षों से गिरी हुई है, परंतु आजतक मरम्मत नहीं कराया गया. ग्रिड में चारों ओर झाड़ियों उगी हुई है. ग्रिड में लगें सीसीटीवी कैमरे भी खराब है. इस संबंध में पूछने पर कर्मियों ने बताया कि वज्रपात में कैमरे खराब हो गये.

ग्रिड के पास होती है अड्डे बाजी

जिस जगह ग्रिड है उसके पास में हाइटेंशन मैदान है जहां सुबह से लेकर देर रात तक अड्डा बाजी होता है. देर रात तक वहां असमाजिक तत्व के लोग रहते हैं. मैदान में हर रोज दर्जनों शराब ,बीयर व अन्य नशीली वस्तुएं फेंकी हुई मिलती है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

पहली मूसलाधार बारिश में डूबी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, रेल परिचालन ठप, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

बोकारो मुठभेड़: 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद

Koderma News: टला बड़ा हादसा, बसकटवा-यदुग्राम के बीच भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित, रातभर चला राहत कार्य

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel