23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची एयरपोर्ट को नहीं मिली जमीन, देवघर एयपोर्ट की लग गयी लौटरी, लगेगी कैट टू लाइटिंग सिस्टम

Ranchi Misses Out Deoghar Airport Gets Cat2: जमीन नहीं मिलने की वजह से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बड़ा नुकसान हुआ है. यहां कैट टू लाइटिंग सिस्टम को इंस्टॉल नहीं किया जा सका. सिस्टम को देवघर एयरपोर्ट भेज दिया गया. अब वहां इसे इंस्टॉल किया जायेगा. इस सिस्टम के इंस्टॉल हो जाने पर घने कोहरे में भी विमानों की लैंडंग आसान हो जाती है.

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जल्द ही एयरपोर्ट प्रबंधन को जमीन मिल जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल की है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि बीएलओ और एयरपोर्ट अधिकारी के बीच बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. पिछले कई माह से विस्तारीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण का मुद्दा इसमें बाधा बना हुआ है. इसकी वजह से देवघर के एयरपोर्ट की लौटरी निकल गयी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंस्टॉल करने के लिए मंगायी गयी कैट टू लाइटिंग सिस्टम को बाबानगरी भेज दिया गया है. घने कोहरे में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में कैट टू लाइटिंग से काफी मदद मिलती है. यह प्रणाली लैंडंग सिस्टम का एक एडवांस्ड वर्जन है.

एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हटाये जायेंगे शिव मंदिर और 127 घरों

बहरहाल, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शिव मंदिर सहित 127 लोगों के घरों को हटाया जाना है. एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि विस्तारीकरण के लिए झारखंड सरकार से एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार संपर्क में है. उम्मीद है कि जल्द ही एयरपोर्ट प्रबंधन को जमीन मिल जायेगी. विस्तारीकरण के लिए एयरपोर्ट को 301 एकड़ जमीन मिलनी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैट टू लाइटिंग सिस्टम को देवघर भेजा गया

एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि जमीन नहीं मिलने से रन-वे पर कैट टू लाइटिंग सिस्टम नहीं लगा. यह अब देवघर एयरपोर्ट में लगाया जायेगा. जमीन मिलने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कैट टू लाइटिंग के लिए काफी दिनों से उपकरण मंगाये गये थे. लंबे समय तक यूं ही रखने से इनके खराब होने की आशंका रहती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्देश के बाद कैट टू लाइटिंग सिस्टम के सभी उपकरण को देवघर भेजा गया है. मालूम हो कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में कैट टू लाइटिंग सिस्टम लगने से घने कोहरे में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव होती है. यह प्रणाली लैंडिंग सिस्टम का एडवांस वर्जन है.

इसे भी पढ़ें

16 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

Aaj Ka Mausam: रांची में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, बिजली ठप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel