24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: रांची में यहां बनेगा नया 3.5 किमी लंबा फ्लाईओवर, अक्टूबर से शुरू होगा निर्माण, टेंडर जारी

Ranchi New Flyover: रांची वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपके शहर में जल्द ही एक और नये फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. करीब 326 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. टेंडर फाइनल होते ही अक्तूबर से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Ranchi New Flyover: राजधानी रांची वासियों को एक और नये फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है. सहजानंद चौक से कांके रोड में जज कॉलोनी के पास तक फ्लाइओवर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. यहां करीब 326 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड करायेगा. फ्लाइओवर निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इस फ्लाइओवर का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड से कराया जायेगा.

अक्तूबर से शुरू होगा निर्माण कार्य

टेंडर भरने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है. 9 सितंबर को टेंडर खोला जायेगा. सितंबर में ही टेंडर फाइनल कर अक्तूबर से फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान भू-अर्जन व यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि के काम भी कराये जायेंगे. इंजीनियरों ने बताया कि इस फ्लाइओवर के लिए कहीं-कहीं पर मामूली भू-अर्जन होना है. वहीं, बिजली के पोल व पानी के पाइप लाइन को शिफ्ट करना होगा. टेंडर निबटारा होने के बाद इस पर काम शुरू कराया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेगा यह फ्लाईओवर

यह फ्लाइओवर करीब 3.5 किमी लंबा होगा और मौजूदा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेगा. इस फ्लाइओवर के माध्यम से हरमू चौक-सहजानंद चौक की ओर से गाड़ियां सीधे कांके रोड की ओर निकल सकेंगी. यहां जज कॉलोनी के पास उतर कर वे गंतव्य की ओर जा सकेंगी, लेकिन जिन वाहनों को रातू रोड या कचहरी की ओर जाना होगा, उनके लिए गोशाला के पास एक रैंप होगा. वे इस रैंप के माध्यम से गौशाला के पास उतर सकेंगे. उन्हें कांके रोड की ओर जाना नहीं पड़ेगा. वहीं, कांके रोड की ओर से वाहन फ्लाइओवर के माध्यम से सहजानंद चौक के पास उतरेंगे. फिर आगे हरमू, अरगोड़ा या कडरू की ओर जा सकेंगे. इस तरह वाहनों को किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक के जाम में फंसना नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें

jamshedpur news : जमशेदपुर में बाढ़, 6 हजार से अधिक मकान डूबे, नदी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

झारखंड में लगातार बारिश से गंगा समेत छोटी-बड़ी नदियां उफान पर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, 6 की मौत

Weather Forecast: झारखंड से गुजर रहा मानसून ट्रफ, 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel