Ranchi News: राजधानी रांची स्थित विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) में फैली गंदगी को आज साफ किया गया. तालाब को स्वच्छ बनाये रखने के लिए नगर निगम ने आवश्यक कदम उठाते हुए आज बड़ा तालाब को साफ कराया. साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी साफ किया गया. तालाब के पानी से प्लास्टिक, बोतल, कपड़ा आदि गंदगी को वीड हार्वेस्टिंग मशीन की सहायता से निकाला गया. तालाब के आसपास उगे घास को भी साफ किया गया.
आसपास के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
बड़ा तालाब की सफाई होने से अब आसपास के लोगों को गंदगी और बरसात के दौरान होने वाली समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी. मालूम हो पिछले वर्ष ही बरसात के दौरान बड़ा तालाब से आसपास के इलाकों में गंदी बदबू फैल गयी थी, जिससे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. इस बार पहले ही तालाब की सफाई हो गयी है, तो संभवतः इस वर्ष ऐसी परिस्थितियां सामने नहीं आयेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति
मालूम हो राजधानी रांची में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. परिणामस्वरूप कई जगहों में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन रही है. कई इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा था, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण कई नदियों का पानी भी ओवर-फ्लो हो रहा है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
राजधानी में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति को देखते हुए रांची नगर निगम ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800 570 1235 जारी किया है. आपके इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर आप हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
जयराम महतो के लिए अपशब्द; जेएलकेएम आज करेगा मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन
Jharkhand Weather: अभी नहीं रुकने वाली है ये बारिश! रांची समेत 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Ration Card: झारखंड में राशन कार्ड से हटाये गये 50 हजार नाम, प्रक्रिया अब भी जारी