27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूल्यों से रहित देश समाज का भविष्य नहीं हो सकता, रांची में बोले हरिवंश

Ranchi News: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मंगलवार को रांची में कहा कि मूल्यों से रहित देश समाज का भविष्य नहीं हो सकता. वह राजलक्ष्मी सहाय की 4 पुस्तकों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

Ranchi News: लेखिका राजलक्ष्मी सहाय की 4 पुस्तकों के लोकार्पण समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि मूल्यों से रहित देश समाज का भविष्य नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि राजलक्ष्मी सहाय की रचनाओं में देशप्रेम, चरित्र निर्माण, सामाजिक-पारिवारिक मूल्य हैं. हरिवंश ने कहा कि जो समाज मूल्यों से रहित हो जाते हैं, उनका भविष्य नहीं हो सकता. मानव सभ्यता के अस्तित्व को बनाये रखने में मूल्यों का होना जरूरी है. भारत को आजादी भी ऐसे लोगों ने दिलायी, जो उच्च नैतिक मूल्यों वाले थे. उन्होंने कहा कि रोम जैसी कई सभ्यताएं मिट गयीं, लेकिन भारत बचा रहा, तो अपने मूल्यों की वजह से. दुनियाभर के बड़े चिंतकों ने कहा है कि भारत को पश्चिम का अंधानुकरण करने से बचना चाहिए.

प्रेमचंद के साहित्य को आगे बढ़ाने की पहल हुई – प्रो अजीत सिन्हा

प्रो अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बड़ी बात है कि प्रेमचंद के साहित्य को आगे बढ़ाने की पहल हुई है. इस पर शोध होना चाहिए. पुस्तक को विश्वविद्यालय के छात्रों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि ये पुस्तकें समाज में परिवर्तन लाने वाली हैं. लेखिका ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए इन पुस्तकों की रचना की है.

‘राजलक्ष्मी सहाय ने प्रेमचंद की कहानियों को दिया है विस्तार’

नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि राजलक्ष्मी सहाय की लेखनी की भाषा आम जन से जुड़ी है. इन्होंने प्रेमचंद की कहानियों को विस्तार दिया है. समारोह में अनुज सिन्हा, डॉ हर्षदेव शरण ने भी अपने विचार रखे. संचालन प्रो विनय भरत ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सहाय ने किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजलक्ष्मी सहाय की 4 पुस्तकों का रांची में हुआ विमोचन

लेखिका राजलक्ष्मी सहाय की 4 पुस्तकों का लोकार्पण मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के मास कॉम विभाग के सभागार में हुआ. इन 4 पुस्तकों में ‘जय हिंद’, ‘काव्य पुष्पांजलि’, ‘प्रेमचंद से आगे’ और ‘फटी टाट से निकले रामलला’ शामिल हैं. पुस्तकों का लोकार्पण राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रांची विवि के कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा, डॉ हर्षदेव शरण और वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने किया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आतंक की पाठशाला : बांग्लादेशी आतंकी ने युवाओं को दी ट्रेनिंग, सरकार पर हमलावर भाजपा

हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, DA-DR में वृद्धि समेत 12 प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी

18 फरवरी को सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा, यहां चेक करें रेट

गुमला में 2 बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, 9 साल की बच्ची ने बताया आंखोंदेखा हाल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel