24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : भारतीय सेना का फर्जी मोहर बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Ranchi News : पुलिस ने भारतीय सेना का फर्जी सील मोहर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी सील मोहर बनाने का यह कार्य रांची में बीते 4 सालों से चल रहा था. मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम परिसर में राठौर जनरल स्टोर नामक एक फर्जी संस्था के माध्यम से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था.

Ranchi News : रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारतीय सेना का फर्जी सील मोहर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के कैमूर निवासी सर्वेश सिंह और रांची के पीपी कंपाउंड निवासी आशीष दास शामिल हैं. फर्जी सील मोहर बनाने का यह कार्य रांची में बीते 4 सालों से चल रहा था.

मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम परिसर में चल रहा था फर्जीवाड़ा

डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया, पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम परिसर में राठौर जनरल स्टोर नामक एक फर्जी संस्था के माध्यम से भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों के स्टांप बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में रबर स्टांप एवं प्रीइंक्ड फाल्स स्टांप, पोको कंपनी का मोबाइल फोन, एक सादा कागज पर मोहर बनाने का नमूना, दुकानदार को स्टांप मुहर बनाने के लिए दिया गया वाट्सअप का स्क्रीन शॉट कंप्यूटर आदि बरामद किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

टीम गठित कर की गयी छापेमारी

एसएसपी ने बताया कि सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए नामकुम थाना की एक टीम का गठन किया गया. मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम परिसर में स्थित राठौर जनरल स्टोर में छापेमारी की गयी. राठौर जनरल स्टोर के मालिक सर्वेश कुमार सिंह से पुलिस ने भारतीय सेना के मुहर बनाने के लिए प्राधिकार पत्र एवं अन्य वैध कागजात की मांग की, लेकिन उसने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. उसके बाद सभी सामान को जब्त कर लिया.

अभियुक्त ने स्वीकारा अपना अपराध

सर्वेश कुमार सिंह की निशानदेही पर स्टांप बना कर उपलब्ध कराने वाले दास साउंड नामक दुकान के संचालक आशीष दास को गिरफ्तार किया गया. उसकी दुकान से कंप्यूटर जब्त किया गया. अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया. पूछताछ में सर्वेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा नामकुम मिलिट्री स्टेशन के पदाधिकारियों का कार्यालय मुहर बनाता था. रांची पुलिस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की बिंदु पर भी छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें

3 जुलाई को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, कंफर्म हुई डेट

राशन वितरण की अवधि बढ़ी, 30 जून तक जुलाई और फिर मिलेगा अगस्त माह का राशन

रांची पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब खुलकर करें ट्रैफिक संबंधी समस्याओं की शिकायत

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel