Ranchi News: राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर के दानपात्रों को कल रविवार को खोला गया. एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर दानपात्रों की राशि की गिनती हुई. सभी दानपात्रों से कुल 8,94,545 रुपये प्राप्त हुए, जिसमें 7,92,545 रुपये नोट और 1,02,000 रुपये सिक्कों के रूप में थे. रुपयों के गिनती की प्रक्रिया दंडाधिकारी नंदेश्वर दास की निगरानी में पूरी की गयी.
नगद समेत मिली कई कीमती वस्तुएं
दानपात्रों से गिनती के दौरान नकद राशि के साथ-साथ कई तरह की वस्तुएं भी प्राप्त हुईं, जिनमें दो सफेद धातु के सिक्के, तीन बिछिया, एक नेत्र, दो नाग, पीले धातु की एक कनबाली और एक नथुनी शामिल हैं. इस दौरान कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया, सदस्य राजेश गाड़ोदिया, मदन लाल पारीक, सुनील माथुर, सुशील लाल, कैलाश राय समेत मंदिर समिति के अन्य सदस्य व श्रद्धालु भी उपस्थित थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर
मालूम हो पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य के कारण आज सोमवार और मंगलवार को मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा. यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टिकोण से लिया गया है. इस दौरान पहाड़ी बाबा पर जल चढ़ाने वाले भक्तों के लिए बाहर ड्रम रखा जायेगा, भक्त इसी ड्रम में जल रख देंगे. इसे बाद ड्रम में एकत्रित जल पहाड़ी बाबा को जलार्पण कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra 2025: बारिश भी नहीं रोक सकी भक्तों का उत्साह, भाई-बहन के साथ मुख्य मंदिर लौटे जगत के नाथ
खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर