Ranchi News: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के सिर में गंभीर चोट आयी है. रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज गुरुवार को विमल लकड़ा का हाल-चाल जानने क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्यपाल ने विमल लकड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
खेत में गिर गये थे विमल लकड़ा
मालूम हो विमल लकड़ा बीते 1 जुलाई को सिमडेगा स्थित अपने खेत में अचानक गिरकर बेहोश हो गये थे. जिसके बाद उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उनके सिर में खून के थक्के जम गये हैं. फिलहाल रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें
रांची पहुंचे नितिन गडकरी, संजय सेठ ने किया स्वागत, जानिए कितने बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन
आधी रांची नहीं जानती एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर में अंतर, आप जान लीजिए वरना हो जायेगा पोपट!
अगस्त और सितंबर में रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय, देखिए लिस्ट