24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

Ranchi News: रांची को ट्रांसपोर्टनगर के बाद अब एक फ्लाईओवर की सौगात मिलने जा रही है. कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर कैसा है. देखें तस्वीरें.

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में अब ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी. राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 का उद्घाटन और फेज-2 का शिलान्यास करने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

Kantatoli Fly Over Inauguration Ranchi Jharkhand
Photos: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन 7

कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण 224.94 करोड़ रुपए की लागत से हुई है. यह फ्लाईओवर 2240 मीटर यानी 2 किलोमीटर 240 मीटर लंबा है. इसकी चौड़ाई 16.6 मीटर है. हेमंत सोरेन शुक्रवार (4 अक्टूबर) को नवरात्र के दूसरे दिन 3264 करोड़ रुपए की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

Kantatoli Fly Over Inauguration Ranchi Jharkhand 1
Photos: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन 8

हेमंत सोरेन शुक्रवार को 27 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसकी कुल लागत 2471.90 करोड़ रुपए होगी. वहीं, 4 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 792.10 करोड़ रुपए होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. मुख्य कार्यक्रम बहू बाजार के पास स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में होगा.

Kantatoli Fly Over Inauguration Ranchi Jharkhand 2
Photos: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन 9

समारोह में रक्षा राज्यमंत्री सह रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा की सांसद महुआ माजी, झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास, अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन और रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को भी आमंत्रित किया गया है.

Kantatoli Fly Over Inauguration Ranchi Jharkhand 3
Photos: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन 10

हेमंत सोरेन इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  • हेमंत सोरेन कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग 8 लेन रोड का उद्घाटन करेंगे. 461.90 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण हुआ है.
  • 26.687 किलोमीटर लंबी अनगड़ा-हाहे-राहे पथ (एमडीआर-021) सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण का भी उद्घाटन होगा. इस पर 57.95 करोड़ का खर्च आया है.
  • बिरसा चौक से धुर्वा गोल चक्कर तक 2.60 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क के मजबूतीकरण, 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण (साइकलिंग ट्रैक एवं फुटपाथ सहित) और धुर्वा गोल चक्कर से प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक और 4.10 किलोमीटर लंबी सड़क की साइडिंग क्वालिटी में सुधार का भी उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इन कार्यों पर कुल 47.33 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
Kantatoli Fly Over Inauguration Ranchi Jharkhand 4
Photos: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन 11

इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम हेमंत सोरेन

  • सहजानंद चौक के पास से जज कॉलोनी के करीब 4 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा. इसकी लागत 430.75 करोड़ रुपए होगी.
  • गोला-मुरी 4 लेन रोड का शिलान्यास हेमंत सोरेन करेंगे. इस पर 333.17 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • धनबाद जिले में मटकुरिया फ्लाईओवर का निर्माण होगा, जिसकी लागत 256.54 करोड़ रुपए होगी.
  • सिरमटोली-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर एवं सहजानंद चौक-कांके रोड फ्लाईओवर का शिलान्यास सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.1.25 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर की लागत 213.35 करोड़ रुपए होगी.
  • 77 करोड़ रुपए की लागत से भुईयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी रोड पर स्वर्णरेखा नदी पर 4 लेन पुल का निर्माण होगा. इसका भी शिलान्यास होगा.
  • 713.49 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 19 सड़कों एवं ओवरब्रिज के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा.

Also Read

नवरात्र के पहले दिन रांची को मिली ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात

Hemant Soren Gift: रांची को मिलेगी जाम से मुक्ति, ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel