Ranchi News: रांची में अगर आपके पास जमीन है, लेकिन उस पर घर बनाने के लिए पैसे नहीं है, तो नगर निगम इसमें आपका सहयोग करेगा. इसे लेकर नगर निगम के सहायक प्रशासक ने एक आम सूचना जारी की है. इसमें शहरवासियों से अपील की गयी है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग आवास योजना का लाभ लेने के लिए निगम में आवेदन करें. इन लोगों को निगम से सहयोग राशि दी जायेगी. हालांकि, यह राशि केवल उन लोगों को दी जाएगी, जिनके पास रांची में जमीन है.
इस आम सूचना के अनुसार रांची नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत “लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण” के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे दिए गए लिंक http://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx या फिर आम सूचना में दिए गए QR कोड के माध्यम से योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदक को आवेदन करने के बाद कुछ जरूरी दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में जमा करने होंगे.
केवल इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जिनकी सालाना पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से कम है. साथ ही जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित हों. जानकारी के अनुसार, आवेदन करने वालों के लिए यह भी शर्त है कि परिवार के किसी सदस्य के नाम पर भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने पिछले 20 सालों में किसी सरकारी आवास योजना का लाभ भी न लिया हो. इसके साथ ही नगर निगम का आम जनता से आग्रह है कि वे पात्रता की शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर आवेदन करें.
आवेदन के साथ देने होंगे ये दस्तावेज
- आधार कार्ड की छायाप्रति (आवेदक, माता-पिता और परिवार के सदस्य).
- मतदाता पहचान पत्र .
- बैंक पासबुक.
- आय प्रमाण पत्र.
- शपथ पत्र.
- भूमि से संबंधित दस्तावेज एवं भू-स्वामी प्रमाण-पत्र.
- दो पासपोर्ट साइज फोटो और परिवार के साथ मकान/भूमि सहित खींचा गया फोटो.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर.
Also Read: झारखंड में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 7 पाकिस्तानी नागरिक, गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट