23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही पौधे में जमीन के नीचे आलू, ऊपर टमाटर, ये कैसे हुआ?

Ranchi News: आलू के पौधे में टमाटर की फसल. सुनकर कोई भी चौंक जायेगा. यकीन मानिए यह सोलह आने सच है. आलू के पौधे में आलू और टमाटर दोनों उगे हैं. ये हम नहीं कह रहे. रांची के कृषि वैज्ञानिक कह रहे हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि आखिर यह हुआ कैसे. एक पौधे से कितना आलू निकला और कितने टमाटर निकले जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

Ranchi News| रांची, मनोज सिंह : आलू के पौधे में टमाटर की फसल! कभी सुना है आपने! नहीं न. यह सच है. झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में ऐसा हुआ है. आलू के पौधे में जमीन के नीचे आलू और ऊपर टमाटर उगे हैं. सही सुना आपने. आलू के पौधे में आलू के साथ-साथ टमाटर भी उगे हैं. आखिर ये कैसे हुआ?

खेती-बारी में हो रहे हैं नये-नये प्रयोग

देश भर में खेती-बारी में नये-नये प्रयोग हो रहे हैं. इस बार एक संस्था ने किसानों के सहयोग से जमीन के नीचे से आलू की उपज ली, तो ऊपर में उसी पौधे पर टमाटर तैयार किया. दोनों एक साथ तैयार किये गये. संस्था का यह प्रयोग सफल रहा. अनगड़ा स्थित मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेस (मास) के फार्म में यह प्रयोग किया गया. यह प्रयोग दिसंबर 2024 में शुरू हुआ था. दोनों उपज लेने के बाद यह प्रयोग पूरा हो गया.

इस तरह एक ही पौधे से ली 2 फसल

संस्था के सचिव विजय भरत ने बताया कि यह प्रयोग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ था. पहले आलू के बीज से पौधा तैयार किया गया. 20 दिनों तक आलू को जमीन के नीचे गाड़ने के बाद पौधा तैयार हुआ. इसी तरह टमाटर का पौधा भी अलग तैयार किया गया. आलू का पौधा निकालकर जड़ से करीब दो इंच ऊपर काट दिया गया. इसके साथ टमाटर के पौधे की ग्राफ्टिंग कर दी गयी. इसको 7 दिनों तक अंधेरे में रखा गया. बाद में इसको अलग-अलग जगह पर प्लांट कर दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टमाटर लगाने वाली अनुशंसित दूरी अपनायी गयी

इस पौधे को टमाटर लगाने की दूरी को लेकर जो वैज्ञानिक अनुशंसा है, वह अपनायी गयी. मेद बनाकर पौधे लगाये गये. इसके लिए जो भी खाद और कीटनाशक की जरूरत थी समय-समय पर दी गयी. समय-समय पर जरूरी ट्रीटमेंट किया गया. 40 दिनों के बाद इससे टमाटर निकलना शुरू हो गया. अप्रैल मध्य तक टमाटर निकाले गये. इसके बाद नीचे से आलू निकाला गया. एक पौधे से औसतन 250 से 300 ग्राम आलू तैयार हुआ. इसी पौधे से करीब सात से 10 किलो टमाटर मिले.

2 फसल ले सकते हैं

भरत बताते हैं कि इस बार हमलोगों ने देर से यह प्रयोग शुरू किया था. आलू लगाने का सही समय बरसात होता है. फसल जाड़े में तैयार होती है. अगर सही समय पर प्लांटिंग की जाती, तो एक पौधे में 700 से 800 ग्राम तक आलू निकल सकता है. टमाटर की भी उपज 10 किलो से अधिक तक हो सकती है. खेत में कुल 250 पौधे ग्राफ्टिंग से लगाये गये थे. सभी पौधे जीवित रहे.

इसे भी पढ़ें

झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में गरजे हेमंत सोरेन- उत्पीड़न से परेशान जनता ने डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंका

53 वर्ष में शिबू के संघर्ष और हेमंत के कौशल ने झामुमो को बनाया झारखंड की माटी की पार्टी

कल्पना सोरेन ने मुश्किल दिनों में झामुमो को संभाला, संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

53 साल में झामुमो का 13वां महाधिवेशन, रांची लगातार दूसरी बार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel