27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पावर ग्रिड में डकैती के बाद जागा नगर निगम, आसपास के झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर; डकैती मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित

Ranchi News: नामकुम स्थित पावर ग्रिड में सोमवार की रात हुई लाखों की डकैती के बाद अब मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. इधर डकैती के बाद कल बुधवार को नगर निगम की नींद खुली. नगर निगम की टीम ने कल लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक के समीप अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया.

Ranchi News | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के नामकुम स्थित पावर ग्रिड में सोमवार की रात हुई लाखों की डकैती के बाद अब मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा सहित नामकुम थाना के अन्य अफसरों को शामिल किया गया है. मालूम हो सोमवार की रात 20-25 हथियारबंद अपराधियों ने पावर ग्रिड के कर्मी व होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर 15.91 लाख के सामान लूट लिये थे.

डकैती के बाद जागा नगर निगम

इधर डकैती के बाद कल बुधवार को नगर निगम की नींद खुली. नगर निगम की टीम ने कल लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक के समीप अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया. एसडीओ के निर्देश पर मजिस्ट्रेट राजू नायक व नामकुम पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइटेंशन फैक्ट्री की दीवार से सटाकर बने झोपड़ीनुमा दुकान, मैदान व सड़क के किनारे अवैध कब्जा कर बने दुकानों को तोड़ दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अवैध दुकानों में स्मार्ट मीटर कैसे ?

Smart Meter
अवैध दुकानों में स्मार्ट मीटर कैसे?

टीम ने बताया कि हाइटेंशन फैक्ट्री, मैदान व आवासीय परिसर के आसपास अड्डेबाजी की शिकायत लगातार मिल रही थी. अतिक्रमण हटाने का अभियान 20 जुलाई तक चलेगा. अवैध कब्जे को हटाने के क्रम में कई झोपड़ीनुमा दुकानों में स्मार्ट मीटर लगा पाया गया. टीम के लोगों ने बताया कि यह जांच का विषय है कि जब दुकान अवैध रूप से संचालित है तो दुकानों में स्मार्ट मीटर कैसे लगा.

झारखंड में PM आवास योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कर दी बड़ी अपील, लिखा पत्र

एक साथ मिलेगी 3 माह की राशि, अगले सप्ताह अकाउंट में आयेंगे खटाखट पैसे, पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel