Ranchi Sadar Hospital: रांची-झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में यह अस्पताल पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा. रांची सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क और समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन में सभी जिला अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया है. मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों की श्रेणी में भी इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
दो लाख से अधिक मरीजों को मिला लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 2 लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क इलाज और समुचित चिकित्सा सुविधाएं दी जा चुकी हैं. चाहे सामान्य बीमारियां हों या जटिल ऑपरेशन. मरीजों को किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ उठाए बिना इलाज की सुविधा मिली है.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी की रांची पर सौगातों की बारिश, झारखंड में दौड़ेगी फ्लैश चार्जिंग बस, दे दिया ये भी तोहफा
सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की शृंखला में विस्तार
रांची सदर अस्पताल में चरणबद्ध ढंग से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है. अस्पताल में हृदय रोग, श्वसन तंत्र, नेत्र रोग, मूत्ररोग, अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की गई हैं. इसका सीधा लाभ न केवल रांची बल्कि आसपास के जिलों और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी मिल रहा है.
अपर मुख्य सचिव ने सफलता पर जतायी खुशी
झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर गहरा हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि रांची सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जिस स्तर की सेवाएं प्रदान की हैं, वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा के योग्य है. यह पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है कि एक जिला अस्पताल ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. राज्य सरकार अब इस मॉडल को अन्य जिलों में भी दोहरे स्तर पर दोहराने की योजना बना रही है, ताकि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके.
ये भी पढ़ें: झारखंड में फिर दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश, ये तीन दिन पड़ेंगे भारी