24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: झारखंड के इस सदर अस्पताल ने रचा इतिहास, आयुष्मान भारत योजना में देशभर में पहला स्थान

Ranchi Sadar Hospital: रांची का सदर अस्पताल नित नयी ऊंचाई छू रहा है. आज बुधवार को इस अस्पताल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में इस अस्पताल ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों की श्रेणी में भी इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

Ranchi Sadar Hospital: रांची-झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में यह अस्पताल पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा. रांची सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क और समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन में सभी जिला अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया है. मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों की श्रेणी में भी इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

दो लाख से अधिक मरीजों को मिला लाभ


आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 2 लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क इलाज और समुचित चिकित्सा सुविधाएं दी जा चुकी हैं. चाहे सामान्य बीमारियां हों या जटिल ऑपरेशन. मरीजों को किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ उठाए बिना इलाज की सुविधा मिली है.

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी की रांची पर सौगातों की बारिश, झारखंड में दौड़ेगी फ्लैश चार्जिंग बस, दे दिया ये भी तोहफा

सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की शृंखला में विस्तार


रांची सदर अस्पताल में चरणबद्ध ढंग से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है. अस्पताल में हृदय रोग, श्वसन तंत्र, नेत्र रोग, मूत्ररोग, अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की गई हैं. इसका सीधा लाभ न केवल रांची बल्कि आसपास के जिलों और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी मिल रहा है.

अपर मुख्य सचिव ने सफलता पर जतायी खुशी


झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर गहरा हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि रांची सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जिस स्तर की सेवाएं प्रदान की हैं, वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा के योग्य है. यह पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है कि एक जिला अस्पताल ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. राज्य सरकार अब इस मॉडल को अन्य जिलों में भी दोहरे स्तर पर दोहराने की योजना बना रही है, ताकि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड में फिर दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश, ये तीन दिन पड़ेंगे भारी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel