22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची ने अपने ‘गली ब्वॉय’ को कहा- हैप्पी बर्थडे माही, साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की धौनी की फोटो

रांची की गलियों से निकल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छानेवाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को 39 वर्ष के हो गये. इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के अलावा फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी

रांची : रांची की गलियों से निकल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छानेवाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को 39 वर्ष के हो गये. इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के अलावा फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण धौनी इन दिनों अपने गृहनगर रांची में हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

वहीं उनके जन्मदिन के मौके पर पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धौनी की कई फोटो शेयर की. ज्यादातर तस्वीरों में धौनी अपने पालतू कुत्तों के साथ खेलने नजर आ रहे हैं. साक्षी ने लिखा : जीवन का एक साल और बढ़ गया. इसी के साथ आप थोड़े और स्वीट एंड स्मार्ट हो गये हैं. आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो स्वीट विशेज और गिफ्ट से ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं. आइए, आपकी जीवन के एक और साल का जश्न मनाते हैं.

इधर गृहनगर रांची में भी धौनी के फैंस ने विभिन्न जगहों पर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. कई जगहों पर केक काटे गये. इस अवसर पर राज्य के कई पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर भी मौजूद थे.

सीएम ने धौनी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा : महेंद्र सिंह धौनी भारतीय क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक ले गये. ईश्वर से प्रार्थना है वे दीर्घायु हों, स्वस्थ, प्रसन्न और देशवासियों को सदैव गौरवान्वित करते रहें.

हमेशा चाहता था धौनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेले : गांगुली : महेंद्र सिंह धौनी को खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक माना जाता है, लेकिन उनके 39वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे धौनी अगर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते तो और अधिक खतरनाक हो सकते थे. बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने बीसीसीआइ के ट्विटर हैंडल पर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को चैट शो के दौरान कहा : वह सिर्फ फिनिशर नहीं है, बल्कि विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक है.

सभी इस बारे में बात करते हैं कि वह निचले क्रम में कैसे मैच को फिनिश करते हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए, क्योंकि वह विध्वंसक बल्लेबाज हैं. धौनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

विशेष विमान से रांची पहुंचे पांड्या ब्रदर्स : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ धौनी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए खास तौर पर रांची पहुंचे. पांड्या पत्नी नताशा स्टैनकोविच के साथ थे. सभी मंगलवार की शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट में इन लोगों ने किसी से भी बात नहीं की. दोनों क्रिकेटर्स दो गाड़ियों में बैठकर यहां से रवाना हो गये.

हार्दिक पांड्या के माही से अच्छे रिश्ते हैं : हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करने में धौनी का बड़ा योगदान है. इसलिए पांड्या उनके बड़े फैन हैं. पहले भी वे रांची में धौनी के घर जा चुके हैं. एक बार सोशल मीडिया में जब उन्होंने रांची को मिस करने की बात की थी, तो धौनी की पत्नी साक्षी ने उनको जवाब दिया था कि रांची तुम्हारा दूसरा घर है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने ब्रावो का गाना शेयर किया : आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की कप्तानी में खेलने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वैन ब्रावो ने धौनी के लिए एक गाना ‘हेलीकॉप्टर-7’ रिलीज कर गिफ्ट दिया. कुछ दिन पहले ब्रावो ने इस गाने का टीजर जारी किया था. इस गाने में ब्रावो ने धौनी के पूरे क्रिकेट सफर को बताया है.

धौनी रेलवे में टिकट कलेक्टर रह चुके हैं. ब्रावो ने इसका भी जिक्र अपने गाने में किया है. सीएसके ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा : हेलीकॉप्टर-7 ने उड़ान भर ली है. ड्वैन ब्रावो का थाला एमएस धौनी को ट्रिब्‍यूट. हैप्पी बर्थडे एमएस धौनी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel