Ranchi street vendors protest: रांची के मोरहाबादी में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रांची नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार सड़क पर उतर आये. आक्रोशित दुकानदारों ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पास बांस-बल्ली और बैरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही, जिससे आवागमन बाधित हुआ. मामले की सूचना जब मोरहाबादी टीओपी की पुलिस को मिली, तो पुलिस विरोध कर रहे दुकानदारों के पास पहुंची. लेकिन दुकानदार पुलिसवालों पर ही भड़क गये.
पुलिस ने की अवैध निर्माण नहीं करने की अपील
मामले के संबंध में दुकानदारों का कहना है कि दुकानों को हटाये जाने से हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिस तरह सब्जी और फलों को सड़क पर फेंका गया है, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. मामले पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि आप लोग बिना किसी अवैध स्ट्रक्चर का निर्माण किए दिन भर सब्जी बेचें और शाम को उसे लेकर घर वापस चले जायें. प्रशासन आपको परेशान नहीं करना चाहता है. आप आराम से अपनी दुकानें लगायें. पुलिस की यह बात सुनकर दुकानदारों का गुस्सा शांत हुआ.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देर रात अतिक्रमण हटाना सही नहीं
वहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान फल और सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया गया था. इसे सुबह के करीब नौ बजे निगम के सफाईकर्मियों ने सड़क से उठाया. इधर, मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि देर रात करीब 12 बजे अतिक्रमण अभियान चलाना और दुकानें हटाना उचित नहीं है. अधिकारी इसकी जानकारी दें कि किसके आदेश पर आधी रात को अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें
Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी
मौसम पूर्वानुमान : अगले 4 दिन गर्मी जाइए भूल, 10 जिलों में मौसम रहेगा कूल-कूल
Kal Ka Mausam: झारखंड के 14 जिलों को छोड़ सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात
Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी