24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति आगमन को लेकर आज और कल इन जगहों पर नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो, निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट

Ranchi Traffic Diverted: राष्ट्रपति आगमन को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में दो दिनों के लिए बड़े बदलाव किये गये हैं. आज और कल रांची के कई रूट पर ऑटो का परिचालन बाधित रहेगा. इसके अलावा निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. यहां देखिए बदले यातायात व्यवस्था की पूरी लिस्ट.

Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची आ रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गए हैं. आज 31 जुलाई और कल 1 अगस्त दो दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस दौरान 76 स्थानों पर बाइलेन बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ घंटों के लिए निर्धारित रूट पर ऑटो-टोटो का परिचालन बंद रहेगा. निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

31 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था

  • शाम 4 से 7 बजे तक कांके, रातू, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से गंतव्य जा सकेंगे.
  • बाहर के वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से शहर में प्रवेश करेंगे.
  • एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ से बचने की सलाह दी गयी है.
  • शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो व टोटो का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

1 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था

  • सुबह 7 से 10 बजे तक बाहरी क्षेत्रों की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे.
  • बाहर से आनेवाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
  • एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है.
  • सुबह 8 से 10 बजे तक हॉटलिप्स से अरगोड़ा चौक तक नहीं चलेंगे ऑटो व टोटो.

इसे भी पढ़ें

मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड के इन 3 जिलों में होगी भारी बारिश, रहें सतर्क

रांची से 10 लाख रुपये फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के कुजू से बरामद, पांच गिरफ्तार

झारखंड की नाबालिग लड़कियों की तस्करी मामले में 2 नन समेत 5 लोगों को केरल कोर्ट ने किया बरी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel