Traffic Alert: राजधानी रांची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में आज 10 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वीवीआइपी शामिल होंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कारण शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं. राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. ऑटो से सफर करने वाले लोगों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सुबह 8 बजे से ऑटो का परिचालन बंद
ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बदलाव के मद्देनजर 10 जुलाई की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावा सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक रांची शहर में बड़े मालवाहक वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. वहीं बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बड़े बदलाव
- 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो का प्रदेश और परिचालन बंद रहेगा.
- 10 जुलाई को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का रांची शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
- 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से दिन के 11 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
- 10 जुलाई को बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर। सभी प्रकार के वाहनों का प्रदेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.