24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Traffic Change: रांची वाले ध्यान दें! सड़कें जाम हैं, रूट बदल गए हैं, सीएम शपथ लेने वाले हैं

Ranchi Traffic Change : हेमंत सोरेन मोहराबादी मैदान में शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इस लेकर रांची प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किये हैं. वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक रांची के कुछ इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा के चलने पर पूरी तरह से रोक है.

Ranchi Traffic Change : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बुधवार को आदेश जारी किया. 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम आठ बजे तक शहर में ई-रिक्शा का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

पलामू, गुमला से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड से होते हुए जाएंगे कार्यक्रम स्थल

पलामू, गुमला, सिमडेगा, मांडर की ओर से कार्यक्रम के लिए आने वाले वाहन रिंग रोड होते हुए कांके रिंग रोड के पास उतर कर और खूंटी, जमशेदपुर, चाईबासा, सराइकेला, बुंडू, तमाड़ ब्लॉक से आनेवाले वाहन रामपुर से रिंग रोड पकड़ कर नेवरी रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर आयेंगे.

नगर निगम ने 20 वाटर टैंकर और 10 मोबाइल टॉयलेट लगाया

28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में राज्य सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्य से हजारों लोगों के जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए बुधवार को पूरे मोरहाबादी मैदान में रांची नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. सड़कों की सफाई के साथ-साथ एंटी स्मॉग वाहन से धूलकण को साफ किया गया. शाम में फॉगिंग भी करायी गयी. पूरे मैदान में 20 वाटर टैंकर और 10 मोबाइल टॉयलेट लगाए गए हैं. शाम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने उप प्रशासक रविंद्र कुमार मोरहाबादी पहुंचे. उन्होंने निगमकर्मियों को चाक-चौबंद व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर रोक

28 नवंबर को सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक बूटी मोड़ चौक से रिम्स चौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से एसएसपी आवास चौक, एसएसपी आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक से करमटोली चौक एवं करमटोली चौक से टीआरआइ मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहन को छोड़कर) का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.

इन वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूर्ण रूप से वर्जित

  • बड़े वाहनों की नो-इंट्री का समय प्रातः आठ बजे से रात 10 बजे तक रहेगा
  • सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक शहर में छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बड़े वाहनों को छोड़ शेष बड़े वाहन विभिन्न मार्गों के सामने चिन्हित स्थान तक ही आ सकेंगे

  • कांके से रांची वाया बोड़ेया : बोड़ेया तक
  • चाईबासा-खूंटी से रांची : बिरसा चौक
  • गुमला, सिमडेगा से रांची (वाया अरगोड़ा) : कटहल मोड़
  • पलामू, लोहरदगा से रांची : पंडरा तथा कटहल मोड़.
  • गुमला, सिमडेगा से रांची : आइटीआइ बस पड़ाव तक
  • जमशेदपुर से रांची : दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम तक
  • जमशेदपुर से रांची (वाया सदाबहार चौक)-कुसई/घाघरा
  • कांके, पतरातू से रांची : कांके रिंग रोड तक
  • बूटी मोड़ से रांची वाया बरियातू : बूटी मोड़ तक
Map Sapath Grahan
Ranchi traffic change: रांची वाले ध्यान दें! सड़कें जाम हैं, रूट बदल गए हैं, सीएम शपथ लेने वाले हैं 3

ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन व प्रवेश पूरी तरह बंद

  • सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड), चांदनी चौक (कांके रोड) के बीच, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट के बीच, एसएसपी आवास से रेडियम चौक के बीच, ऑटो और इ-रिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन बंद रहेगा
  • सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा
  • सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक
  • 11 बजे से रात आठ बजे तक कांके राम मंदिर चौक से सिदो-कान्हू मोड़ से एटीआइ तक वाहनों का प्रवेश बंद
  • 11 से रात आठ बजे तक सिदो-कान्हू मोड़ से श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि मोड़ तक वाहनों का प्रवेश बंद

शपथग्रहण में इन जगहों पर होगी पार्किंग

  • लाल पास वाले वाहन रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, डीसी आवास चौक से सीधे बायीं ओर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. उनके वाहन मंच के पीछे पार्क होंगे
  • हरा पास वाले वाहन रणधीर वर्मा चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, डीसी आवास चौक से बायें मुड़कर राजकीय अतिथिशाला मोड़ से दायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इनका पार्किंग ऑक्सीजन पार्क के सामने होगा
  • नीला पास वाले वाहन बापू वाटिका और सैनिक मैदान में पार्क होंगे.
  • पीला पास वाले वाहन रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, करमटोली चौक, मोरहाबादी, टीआरआइ रोड से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel