24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news: रांची विवि ने एमबीबीएस का लंबित रिजल्ट किया जारी

2020 बैच के विद्यार्थियों से शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने किया था वादा

2020 बैच के विद्यार्थियों से शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने किया था वादारांची : रांची विवि प्रशासन ने अंतत: एमबीबीएस के लंबित रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया. रिम्स के 2020 बैच के विद्यार्थी रिजल्ट कई माह से लंबित रहने से नाराज थे. शुक्रवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह का घेराव किया था. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि शनिवार को हर हाल में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिया. विवि ने एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू (सत्र 2020-25) का रिजल्ट जारी किया. यह परीक्षा अप्रैल 2025 में ली गयी थी, जिसमें 166 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. विवि ने एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट वन एनुअल परीक्षा सत्र (2021-26) तथा एमबीबीएश थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू एनुअल परीक्षा ओल्ड कोर्स का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. इधर विद्यार्थियों ने कहा कि नीट पीजी फॉर्म भरने के लिए वे लोग योग्य हो गये हैं.

जेपीएससी ने शिक्षकों को बिना प्रोन्नति दिये फाइल विवि को लौटायी, 30 तक मांगी और जानकारी

रांची . झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने करियर एडवांस स्कीम के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर को बिना प्रोन्नति दिये पूरी फाइल विवि को वापस कर दी है. जेपीएससी की इस कार्रवाई से वर्ष 2008 बैच में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया को एक फिर झटका लगा है. अब प्रोन्नति में और विलंब होने की संभावना बढ़ गयी है. आयोग ने विवि को कहा है कि एक्सपर्ट सलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट तथा पांच जून 2025 को आयोग के निर्णय तथा करियर एडवांसमेंट स्कीम परिनियम के नियम 2.4 के आलोक में केटेगरी-एक, केटेगरी-दो के लिए एपीआइ स्कोर का कैलकुलेशन वर्षवार कर अलग-अलग शीट में पीबीएएस सह आवेदन फॉर्म के साथ भेजना आवश्यक है. संबंधित कागजात का स्व अभिप्रमाणन कर प्राचार्य तथा कुलसचिव द्वारा भेजा जाना है. इसके बाद असेसमेंट समय के सभी वर्षों के औसत को पीबीएस सह आवेदन फॉर्म में अंकित करना है. आयोग ने कहा है कि चूंकि प्रस्ताव के साथ एपीआइ संबंधी कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. आयोग ने विवि से 30 जुलाई 2025 तक सभी कागजात के साथ प्रस्ताव आयोग को भेजने के लिए कहा है, ताकि प्रोन्नति के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके.

जेपीएससी की कार्रवाई से शिक्षक हुए नाराज, आपात बैठक बुलायी : जेपीएससी की इस कार्रवाई से शिक्षक नाराज हैं. जुटान के नेतृत्व में शिक्षकों की एक आपात बैठक डीएसपीएमयू परिसर में हुई. बैठक में संयोजक डॉ कंजीव लोचन, अध्यक्ष डॉ जगदीश लोहरा, डॉ रजनी कुमारी, डॉ जीसी बास्की, डॉ सजलेंदु घोष, डॉ नमिता लाल, डॉ विद्यान कुमारी, डॉ समीरा सिन्हा, डॉ अर्पणा सिन्हा, डॉ रश्मि मिश्रा, डॉ केएम खान, डॉ पीयूषबाला आदि उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नियमानुसार प्रावधान है कि प्रोन्नति की सारी प्रक्रिया विवि की स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से संपन्न होती है. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि स्केल एक से स्केल दो में प्रोन्नति के लिए स्क्रीनिंग के अतिरिक्त और कोई प्रोसेस हो. जबकि सभी विवि ने पूर्व में ही स्क्रीनिंग कर सभी आवेदन जेपीएससी को भेज दिया गया है. निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई को डोरंडा कॉलेज में प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel