24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Weather: घंटेभर की बारिश में ही तालाब बन गयीं रांची की सड़कें, कई घरों में पानी घुसने से बढ़ी परेशानी

Ranchi Weather : रांची में आज सोमवार की दोपहर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं महज एक घंटे की बारिश में ही रांची की सड़कें पानी से लबालब हो गयी. सड़कों की हालात तालाब जैसी हो गयी.

Ranchi Weather: राजधानी रांची में आज सोमवार की दोपहर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं महज एक घंटे की बारिश में ही रांची की सड़कें पानी से लबालब हो गयी. सड़कों की हालात तालाब जैसी हो गयी. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हुई. इधर सकड़ों पर जलजमाव से आवागमन भी बाधित हुआ.

27 जून तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत राज्यभर में आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. राज्यभर में तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्यभर में 27 जून तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. अगर हर बार रांची में बारिश से इस तरह की स्थिति बनी तो लोगों को काफी परेशानियां हो सकती है. कुछ दिनों पहले ही लगातार हुई भारी बारिश से राज्यभर में तबाही की स्थिति बन गयी थी.

इसे भी पढ़ें

Tourist Place : ये हैं रांची के पांच खतरनाक लोकेशंस, जहां मानसून में जाना खतरे से खाली नहीं

झारखंड के सुदूर गांवों में पर्दे से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की कहानियां लिख रहीं महिलायें

Hazaribagh News: कंजन वरवा ने संभाला अपर आयुक्त का पदभार, बीते 6 महीने से खाली था पद

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel