24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : कांग्रेस नेता राशिद रजा को पत्रकारों से मारपीट मामले में मिली हिदायत

कांग्रेस की अनुशासन समिति ने समाप्त की कार्यवाही. कहा : भविष्य में इस तरह की घटना हुई, तो कार्रवाई की जायेगी.

रांची. पत्रकारों के साथ मारपीट करने के आरोपी कांग्रेस के धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा के खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है. साथ ही उन्हें हिदायत दी गयी है कि भविष्य में इस तरह की घटना से बचें. अगर इस तरह की बात फिर सामने आती है, तो कार्रवाई की जायेगी. यह निर्णय रविवार को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में लिया गया. कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक कांग्रेस में हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, सदस्य अनादि ब्रह्म, शमशेर आलम और संयोजक अमूल्य नीरज खलखो शामिल थे.

राशिद रजा के जवाब को स्वीकृत कर लिया गया

बैठक में समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि धनबाद जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पर लगे आरोप को लेकर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी. इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को मिली है. इस मामले में प्रदेश अनुशासन समिति की ओर से राशिद रजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसका जवाब भी मिला है. बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रदेश अनुशासन समिति ने राशिद रजा के जवाब को स्वीकृत कर लिया. साथ ही हिदायत देते हुए कहा गया कि भविष्य में इस तरह की घटना से बचें. समिति ने बैठक की कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन को प्रदेश अध्यक्ष को समर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel