23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra 2025: रांची में रथयात्रा और मेला की सुरक्षा कड़ी, ड्रोन और CCTV से निगरानी

Rath Yatra 2025: रांची में आज से रथयात्रा और मेला का आयोजन होगा. जिला प्रशासन ने इसकी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. रथयात्रा मेला की सुरक्षा के लिए कमांड सेंटर बनाया गया है. इसकी मॉनिटिरिंग डीआईजी करेंगे. मेला में सुरक्षा के लिए 1000 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती भी होगी.

Rath Yatra 2025: रांची के जगन्नाथपुर में 27 जून से सात जुलाई तक रथयात्रा और मेला का आयोजन हो रहा है. इसकी सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूरे मेले की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी. इसके लिए मंदिर के नीचे स्थित निलाद्री भवन में कमांड सेंटर बनाया गया है. कमांड सेंटर में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से मिलने वाले फुटेज पर नजर रखने के लिए कई मॉनिटर लगाये गये हैं.

डीआईजी करेंगे सुरक्षा की मॉनिटरिंग

Ig Inspected Fair Area
आईजी ने लिया सुरक्षा और तैयारियों का जायजा

बताया गया कि डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मेले में सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, सिटी एसपी अजीत कुमार सुरक्षा का जायजा लेंगे. इस दौरान मेला क्षेत्र की सुरक्षा का नेतृत्व हटिया डीएसपी करेंगे. इस दौरान भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर रांची शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छोटी-छोटी टुकड़ियों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

जिला प्रशासन ने रथयात्रा मेला की सुरक्षा में 1000 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इन पुलिसकर्मियों को छोटी-छोटी टुकड़ियों में बांट कर पूरे मेला क्षेत्र में तैनात किया जायेगा. हर टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले पुलिसकर्मी के पास एक वायरलेस सेट रहेगा. किसी की भी गलत हरकत सीसीटीवी या ड्रोन कैमरे के फुटेज में दिखती है. तो निलाद्री भवन कमांड सेंटर से तत्काल वायरलेस पर सूचना प्रसारित की जायेगी. ताकि मौके पर तैनात टुकड़ी तुरंत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर सके. मौसीबाड़ी के पास स्थित टीवीएस विद्यालय के कैंपस में टीयर गैस दस्ता, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एंबुलेंस आदि को तैनात रखा गया है.

इसे भी पढ़ें Rath Yatra 2025: रांची में आज निकलेगी महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, बारिश के बीच भी नहीं थमेगी आस्था

मेले में तैनात रहेंगे हथियार बंद जवान

Jagannath Mela Ranchi 1
मेला में तैनात रहेंगे पुलिस

इधर, मेला की सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक कई वॉच टावर बनाये गये हैं, जहां दो से अधिक हथियार बंद जवानों को तैनात किया जायेगा. वहीं, मेला परिसर में अधिकारियों के बैठने के लिए भी स्टेज बनाया गया है. ताकि अधिकारी वहां से मेला पर नजर रख सके. मेले की सुरक्षा में जिला भर के 8 डीएसपी और 50 से अधिक इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

पाकुड़ में बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा, पत्नी का पैर कटकर हुआ अलग, पति की भी हालत गंभीर

Heavy Rain Alert: झारखंड के 3 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rath Yatra 2025: बेरमो में निकलती है भगवान जगन्नाथ की अनोखी रथयात्रा, 10 दिनों तक बंद रहता है मांसाहार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel