27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jagannathpur Mela: जगन्नाथपुर मेला में तीर-धनुष और बांस की चूड़ी का क्रेज, 20 से अधिक झूले हैं आकर्षण का केंद्र

Rath Yatra 2025: रांची के जगन्नाथपुर मेला में भक्ति, खरीदारी और झूलों का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मेले में लगे स्टॉल और झूलों का आनंद ले रहे हैं. मेले में सजावट के सामान से लेकर पत्थर की थाली-कटोरी, तीर-धनुष, खिलौने सहित कई स्टॉल लगे हैं.

Rath Yatra 2025: रांची के जगन्नाथपुर मेला में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ विशेष है. मेला में तीर-धनुष से लेकर मछली पकड़ने वाला जाल, कृषि औजार और अन्य सामान की बिक्री हो रही है. यहां पत्थरों से बनी थाली, कटोरी, दीया और शिवलिग समेत कई चीजें उपलब्ध है, एल्यूमीनियम और पीतल का पहला 800 से 1500 रुपये में मिल रहा है. बांस की बनी मैगजीन, पॉट पेन स्टैंड, चाबी रिंग स्टैंड वॉल हैंगिंग और लाइट सहित अन्य सामान भी है.

सजावट के सामान से लेकर खिलौने तक से सजा मेला

Different Stalls In Jagannathpur Mela
जगन्नाथपुर मेला में लगे अलग-अलग स्टॉल

जगन्नाथपुर मेला में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व कान सुभद्रा के दर्शन करने लाखों लोग सुबह चार बजे से ही पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु पहले मौसीबाड़ी के मुख्य मंदिर में विराजित विग्रहों के दर्शन करते हैं. इसके बाद मेले का आनंद लेते हैं. मेला में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है. यहां लोग घरेलू सामान के अलावा साज-सच्चा, खिलौने आदि की भी खरीदारी कर रहे हैं. मेला में छोटे-बड़े हर किसी के हाथों में सामान नजर आ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीर-धनुष का दिखा क्रेज

Craze Of Bow And Arrow
मेले में दिखा तीर-धनुष का क्रेज

इस दौरान लोगों में तीर-धनुष और बांस की चूड़ी का क्रेज देखने को मिल रहा है. मेले में 250 रुपये में तीर-धनुष बिक रहा है. वहीं, साड़ी, सूट, चुनरी, चुदी, बिंदी सहित अन्य श्रृंगार के सामान की भी जमकर सेल हो रही है. मेले में विभिन्न प्रजाति की पक्षियों भी बिक रही है. वहीं, मेला में आये लोगों ने पूजा के बाद लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. विभिन्न स्टॉलों पर चाउमिन, गोलगप्पा, सब्जी -पुरी, दाल-भात, आइसक्रीम, धुस्का, बालूशाही, गुलगुला और गाजा का स्वाद चखा. मेले में गाजा 160 से 180 रुपये के बीच बिका.

इसे भी पढ़ें Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

पत्थर से बनी थाली, कटोरी की हो रही बिक्री

Plates And Bowls Made Up Of Stones
पत्थर से बनी थाली और कटोरी बेचते दुकानदार

मेला में कई जगहों पर पत्थरों से बने थाली, कटोरी, दीया और शिवलिंग सहित अन्य सामग्री की भी अच्छी बिक्री हो रही है. इसे लेकर टाटा के रताकांता ने बताया कि पिछले तीन साल से पत्थरों के आइटम की दुकान लगा रहे हैं. इसमें पत्थर पर नक्काशी किया हुआ दीया 25-30 रुपये प्रति पीस, शिवलिंग 120-350, थाली 350 रुपये प्रति पीस और कटोरी 150 रुपये पीस में बेच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर

मेला में 20 से भी ज्यादा तरह के झूले

Jagannath Mela Ranchi
जगन्नाथ मेले में लगे झूले

इस बार मेला में 20 से भी अधिक तरह के बड़े झूले लगाये गये हैं. इसमें फिसबी, बैजर, 28 वेवरवाला बड़ा झूला, बड़ा नाव, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा, डांसिंग फलाई और वाद-तारा सहित अन्य झूले शामिल है. वहीं, बच्चों के लिए मिक्की माउस, हेलीकॉप्टर, बेबी ट्रेन और सुनमुन झूला के ऑप्शन भी मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें

सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली

बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

Crime News: पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, सोना चोरी मामले में 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel