22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ration Card E-KYC : अंतिम तिथि आ गयी पास, नहीं करवाया ई‐केवाईसी, तो अब कट जायेगा नाम

Ration Card E-KYC : राशन कार्ड धारकों को ई‐केवाईसी करवाने के लिए दी गयी अंतिम तिथि अब समाप्त होने वाली है. अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक अगर आपने ई‐कवाईसी नहीं करवाया, तो आपका नाम राशन कार्ड की सूची से कट सकता है. रियायती दर पर राशन का लाभ उठाते रहने के लिए जल्द से जल्द ई‐केवाईसी का काम पूरा कर लें.

Ration Card E-KYC : झारखंड के राशनकार्ड धारकों को ई‐केवाईसी करवाने के लिए दी गयी अंतिम तिथि अब समाप्त होने वाली है. अगर आपने अब तक किसी कारणवश ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लें. सरकार द्वारा पहले ही ई‐कवाईसी के लिए अंतिम तिथि 30 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 की जा चुकी है. 30 अप्रैल तक अगर आपने ई‐कवाईसी नहीं करवाया, तो आपका नाम राशन कार्ड की सूची से कट सकता है.

सभी राज्यों को शत प्रतिशत ई-केवाईसी का निर्देश

खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जय पाटिल ने मार्च में सभी राज्यों को पत्र जारी कर अंतिम तिथि तक शत प्रतिशत ई-केवाईसी का काम पूरा करने का निर्देश दिया था .उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राज्यों की सब्सिडी होल्ड पर रखी जायेगी. इसके अलावा ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं कराने वाले राज्यों के अनाज आवंटन में भी कटौती की जायेगी. केंद्र सरकार ने अनाज वितरण में पारदर्शिता और डुप्लीकेसी रोकने के लिए सभी राशनकार्ड धारी सदस्यों की ई‐केवाईसी को अनिवार्य किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

85 लाख से अधिक लाभुकों का नहीं हुआ था ई‐कवाईसी

झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े कुल लाभुक सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 63 लाख 80 हजार 652 है, लेकिन 30 मार्च की अंतिम तिथि तक केवल 1 करोड़ 78 लाख 60 हजार 286 सदस्यों का ही ई‐कवाइसी हो पाया था. अंतिम तिथि तक भी 85 लाख 20 हजार 366 लाभुक ई‐कवाईसी कराने से वंचित थे. इसी कारण ई‐कवाइसी की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी थी, ताकि शत-प्रतिशत ई‐कवाईसी पूरी हो सके.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी : झारखंड में प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में बढ़ोतरी, अब प्रतिमाह मिलेंगे 25,000 रुपए

ये है मिसिर बेसरा का बंकर, इसी में रहता था खूंखार नक्सली, सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है चक्रवात, 4 जिलों में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel