Ration Card e-KYC: रांची-तारीख पर तारीख बढ़ायी गयी, ताकि झारखंड में शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी हो सके, लेकिन अभी भी 66 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं हो सका है. आज सोमवार (30 जून) को ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. ऐसे में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशन कार्डधारियों का नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. केंद्र सरकार ने सात बार ई-केवाईसी कराने की तारीख बढ़ायी है. टू-जी ई-पॉश मशीन और नेटवर्क की समस्या के कारण इसकी गति धीमी है.
ई-केवाईसी कराने का आज है आखिरी दिन
भारत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच एवं अंत्योदय राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है. ऐसे में ई-केवाईसी कराने के लिए राशन कार्डधारियों के पास सिर्फ आज का दिन है. इसके बावजूद झारखंड के 66,62,411 राशन कार्डधारी सदस्य इससे वंचित हैं.
ये भी पढे़ं: Hul Diwas 2025: फूलो-झानो अपने भाइयों सिदो-कान्हू के लिए घंटों बैठकर लोहार से बनवाती थीं तीर-धनुष और कुल्हाड़ी
राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया होगी शुरू
अगर राशन कार्डधारी सदस्य ई-केवाइसी नहीं कराते हैं, तो राशन कार्ड से उनका नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. केंद्र सरकार ने अप्रैल माह में अंतिम मौका देते हुए 30 जून तक शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया था. निर्देश में कहा गया था कि अगर ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो राज्यों की सब्सिडी रोकने की कार्रवाई की जाएगी.
2.63 करोड़ से अधिक हैं राशनकार्डधारी सदस्य
झारखंड में राशन कार्डधारी सदस्यों की संख्या 2,63,74,332 है. केंद्र सरकार ने फर्जी राशन कार्डधारियों को पोर्टल से हटाने को लेकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की है. अब तक केंद्र सरकार की ओर से ई-केवाईसी के लिए निर्धारित समय सीमा को सात बार बढ़ाया है, लेकिन अब भी शत-प्रतिशत राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी कराने का काम पूरा नहीं हो पाया है. ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर पीडीएस डीलरों को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है, लेकिन टू-जी ई-पॉश मशीन और नेटवर्क की समस्या से काम धीमी गति से चल रहा है.
ये भी पढे़ं: Hul Diwas 2025: आजादी की पहली लड़ाई, सिदो-कान्हू ने भोगनाडीह से किया था हूल क्रांति का आगाज