27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! इस तारीख तक करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो कट जाएगा राशन कार्ड से नाम

Ration Card e-KYC: आप राशन कार्डधारी हैं तो आपने ई-केवाईसी कराया या नहीं? अगर किसी कारणवश आप नहीं करा सके हैं तो जल्द से जल्द राशन दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा लें, नहीं तो राशन कार्ड से आपका नाम कट सकता है. 30 अप्रैल 2025 राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने का लास्ट डेट है. इससे पहले ये काम करा लें.

Ration Card e-KYC: रांची-आप राशन कार्डधारी हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लें. इसमें लापरवाही बरतने पर राशन कार्ड से आपका नाम कट सकता है. 30 अप्रैल तक राशन कार्डधारियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जा सकता है. तकनीकी समस्याओं को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की गयी है. ई-केवाईसी के लिए राशन दुकानदार (जनवितरण प्रणाली की दुकान) से संपर्क करें. कई जगहों पर कैंप लगाकर ई-केवाईसी किया जा रहा है.

बाकी है 30 फीसदी लाभुकों का Ration Card e-KYC


गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में तेजी से राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. 70 फीसदी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराया जा चुका है. तेजी से 30 फीसदी लाभुकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है.

30 अप्रैल तक करा लें Ration Card e-KYC


गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास पांडेय ने कहा कि रमना प्रखंड में अभी तक 70 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी हो चुका है. राशन कार्डधारी 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लाभुक ई-केवाईसी बाहर से भी करा सकते हैं. इसे नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम कट सकता है.

देवरी के 71 फीसदी का हो चुका Ration Card e-KYC


गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड की सभी 27 पंचायतों के 71 फीसदी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी हो चुका है. बाकी बचे 29 फीसदी राशन कार्डधारियों का भी ई-केवाईसी जल्द हो जाएगा.

कैंप लगाकर किया जा रहा Ration Card e-KYC


देवरी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह ने बताया कि ब्लॉक में कुल 1 लाख 68 हजार 8089 राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी का लक्ष्य है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पीडीएस दुकानों में कैंप लगाकर 1 लाख 20 हजार 223 लोगों का ई-केवाईसी कर लिया गया है. शेष 48 हजार 666 लोगों का भी कैंप लगाकर ई-केवाइसी तेजी से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम? 7 अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट

ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel