Ration Card e-KYC: रांची-आप राशन कार्डधारी हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लें. इसमें लापरवाही बरतने पर राशन कार्ड से आपका नाम कट सकता है. 30 अप्रैल तक राशन कार्डधारियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जा सकता है. तकनीकी समस्याओं को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की गयी है. ई-केवाईसी के लिए राशन दुकानदार (जनवितरण प्रणाली की दुकान) से संपर्क करें. कई जगहों पर कैंप लगाकर ई-केवाईसी किया जा रहा है.
बाकी है 30 फीसदी लाभुकों का Ration Card e-KYC
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में तेजी से राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. 70 फीसदी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराया जा चुका है. तेजी से 30 फीसदी लाभुकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है.
30 अप्रैल तक करा लें Ration Card e-KYC
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास पांडेय ने कहा कि रमना प्रखंड में अभी तक 70 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी हो चुका है. राशन कार्डधारी 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लाभुक ई-केवाईसी बाहर से भी करा सकते हैं. इसे नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम कट सकता है.
देवरी के 71 फीसदी का हो चुका Ration Card e-KYC
गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड की सभी 27 पंचायतों के 71 फीसदी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी हो चुका है. बाकी बचे 29 फीसदी राशन कार्डधारियों का भी ई-केवाईसी जल्द हो जाएगा.
कैंप लगाकर किया जा रहा Ration Card e-KYC
देवरी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह ने बताया कि ब्लॉक में कुल 1 लाख 68 हजार 8089 राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी का लक्ष्य है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पीडीएस दुकानों में कैंप लगाकर 1 लाख 20 हजार 223 लोगों का ई-केवाईसी कर लिया गया है. शेष 48 हजार 666 लोगों का भी कैंप लगाकर ई-केवाइसी तेजी से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम? 7 अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत