Ration Distribution : झारखंड के 60 लाख गरीब परिवारों के बीच 15 जून तक 2 माह के राशन का वितरण किया जाना है. लेकिन, रांची के 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों के पास केवल 1 माह (जून) का राशन भेजा गया है. ऐसे में उन 60 लाख गरीब परिवारों को 2 माह का राशन मिल पाना मुश्किल है.
15 जून के बाद लॉक हो जायेगी ई-पॉश मशीन
मई माह में ही खाद्य आपूर्ति विभाग ने राज्य के सभी 25 हजार पीडीएस डीलरों के पास 31 मई तक जून व जुलाई माह के राशन भेजने का निर्देश दिया था. ताकि, 15 जून तक अनाज बांटा जा सके. लेकिन 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों तक केवल 1 माह का ही राशन मिला है. मालूम हो 15 जून के बाद ई-पॉश मशीन लॉक हो जायेगी. इसके बाद 16 जून से अगस्त माह के राशन वितरण का काम शुरू होना है.
30 जून तक 3 माह के राशन वितरण का निर्देश
रांची जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने कहा कि कडरू में पर्याप्त मात्रा में अनाज रहने के बावजूद पीडीएस डीलरों के पास राशन नहीं भेजा गया है. इसकी वजह से अनाज का वितरण निर्धारित अवधि में संभव नहीं है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 जून तक गरीबों के बीच तीन माह (जून, जुलाई व अगस्त) माह के राशन वितरण का निर्देश दिया है, लेकिन अब तक इस अवधि का अनाज ही नहीं मिला है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एसोसिएशन ने पूरे मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सरकार के पास पीडीएस डीलरों का लगभग 12 माह की कमीशन राशि बकाया है. बार-बार आग्रह करने के बावजूद कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम
आज 13 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सभी शहरों का रेट यहां चेक करें