रांची. लंबे इंतजार के बाद रांचीवासियों को बड़ा तोहफा मिला है. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रातू रोड में बना एलिवेटेड कॉरिडोर बुधवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. उदघाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति ने उत्साह को और भी बढ़ा दिया. जैसे ही शाम 6:30 बजे गडकरी मंच पर पहुंचे, ओटीसी ग्राउंड और सड़क किनारे जमा सैकड़ों लोगों ने तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया. समारोह खत्म होते ही फ्लाइओवर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पैदल चलने वालों से लेकर बाइक और कार चालकों तक, हर कोई फ्लाइओवर से गुजरकर इसका नजारा लेना चाहता था. युवाओं ने रील्स और व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर उत्साह साझा किया.
फ्लाइओवर बना नया सेल्फी स्पॉट
दोपहर से ही बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और परिवार फ्लाइओवर पर पहुंचने लगे थे. हेसल, पिस्कामोड़ और जनकनगर जैसे दूरदराज इलाकों से भी लोग यहां पहुंचे. हर कोई अपने मोबाइल में इस ऐतिहासिक दिन की यादें कैद कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है