Ratu Road Elevated Corridor: रांची वासियों की रफ्तार को पंख मिलने वाले हैं. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. यह एलिवेटेड कॉरिडोर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रयास से रातू रोड (एनएच 75) पर बन कर तैयार है. इसका काम गुड़गांव की कंपनी केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने कराया है. इसके बनने से अब 30 मिनट की दूरी केवल 5 पांच मिनट में तय हो सकती है.
558 करोड़ की लागत से बना कॉरिडोर
बताया जा रहा है कि इस बहुप्रतीक्षित कॉरिडोर को बनाने में 558 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसमें भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित सारे खर्च शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, इसके निर्माण कार्य को पूरा करने में दो साल सात महीने का समय लगा है. करीब 4.17 किमी लंबे फ्लाईओवर में झटका रोकने वाला ज्वाइंट लगाया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इटकी रोड में उतरने के लिए रैंप
इस एलिवेटेड कॉरिडोर को एनएच 75 पंडरा रोड में हेहल पोस्ट ऑफिस से नागाबाबा खटाल तक 3.57 किमी बनाया गया है. वहीं, पिस्का मोड़ से एनएच 23 इटकी रोड में 600 मीटर बनाया गया है. इसकी कुल लंबाई 4.17 किमी है. इसमें पंडरा रोड और नागाबाबा खटाल रैंप से चढ़ने की व्यवस्था होगी, जबकि इटकी रोड में केवल उतरने के लिए रैंप है.
सर्विस रोड भी हुआ बेहतर
इधर, एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सर्विस रोड का निर्माण भी बेहतर तरीके से हुआ है. इससे जल निकास भी हो पा रहा है. साथ ही नाली का प्रबंध भी बेहतर हुआ है. वहीं, सर्विस रोड के बीच में शानदार प्लांटेशन भी किया गया है, जो इसे खूबसूरत बना रहे हैं. साथ ही नेचर का भी ध्यान रख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
क्या है कॉरिडोर की खासियत
रांची में बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर कई मायनों में खास है. झारखंड में पहली बार बुलेट प्रूफ व्यू कटर का इस्तेमाल हुआ, जिससे राजभवन की सुरक्षा होगी. राजभवन के पास 200 मीटर बुलेट प्रूफ कटर लगा है. इसके साथ ही फ्लाईओवर में मॉड्यूलर एक्सटेंशन ज्वाइंट लगाया गया है, जिससे ज्वाइंट पर आवाज नहीं आयेगी. इससे गाड़ियों पर झटका नहीं लगेगा.
लाइटिंग की है विशेष व्यवस्था
इसके अलावा कॉरिडोर के निर्माण में सुरक्षा के सारे मानकों का पालन हुआ है, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं कम होंगी. जल संरक्षण की दृष्टि से फ्लाईओवर के पानी को नीचे लाकर जमीन के अंदर ले जाने का बेहतर प्रबंध हुआ है. फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे दुधिया सफेट लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें
Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
RMC: मुहर्रम को लेकर रांची नगर निगम की बैठक, विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश