Ratu Road Flyover: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके मद्देनजर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. सड़क किनारे सौंदर्यीकरण और पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा सड़क के किनारे से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है. पिस्का मोड़ में आज मंगलवार को फिर से अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले, मछली बाजार और छोटी दुकानों को हटाया.
कई दुकानदारों ने किया विरोध
पिस्का मोड़ के आसपास सड़क किनारे से सभी दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम को कुछ दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जो दुकानदार खुद से नहीं हटे, उन्हें निगम की टीम और प्रशासन ने सख्ती से हटाया. वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें समेट लीं और निगम का साथ दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक
फ्लाईओवर शुरू होने से पहले आसपास के इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. सड़क किनारे लगने वाली दुकानों से जाम की स्थिति बन सकती है. इस दौरान निगम के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर शुरू होने के बाद लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी. लेकिन, इसके लिए रास्तों से अतिक्रमण हटाना काफी आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें
रांची की सड़कों पर धोनी ने चलायी ब्रैंड न्यू कार, बने इस मॉडल के पहले मालिक, देखिए Video
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत गंभीर, रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती