24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर को रफ्तार देने के लिए सड़कों से हटाया जा रहा अतिक्रमण, पिस्का मोड़ से हटी कई दुकानें

Ratu Road Flyover: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को प्रस्तावित है. इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. इधर इसी बीच सड़क के किनारे से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है. नगर निगम की टीम ने आज पिस्का मोड़ में सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले, मछली बाजार और छोटी दुकानों को हटाया.

Ratu Road Flyover: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके मद्देनजर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. सड़क किनारे सौंदर्यीकरण और पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा सड़क के किनारे से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है. पिस्का मोड़ में आज मंगलवार को फिर से अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले, मछली बाजार और छोटी दुकानों को हटाया.

कई दुकानदारों ने किया विरोध

पिस्का मोड़ के आसपास सड़क किनारे से सभी दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम को कुछ दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जो दुकानदार खुद से नहीं हटे, उन्हें निगम की टीम और प्रशासन ने सख्ती से हटाया. वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें समेट लीं और निगम का साथ दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक

फ्लाईओवर शुरू होने से पहले आसपास के इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. सड़क किनारे लगने वाली दुकानों से जाम की स्थिति बन सकती है. इस दौरान निगम के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर शुरू होने के बाद लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी. लेकिन, इसके लिए रास्तों से अतिक्रमण हटाना काफी आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें

रांची की सड़कों पर धोनी ने चलायी ब्रैंड न्यू कार, बने इस मॉडल के पहले मालिक, देखिए Video

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में रखा जायेगा श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान, डीसी ने दिये जरूरी निर्देश

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत गंभीर, रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel