पिपरवार. सात सूत्री मांगों को लेकर रैयत विस्थापितों मोर्चा का राजधर साइडिंग बंद सोमवार देर रात प्रबंधन के साथ हुए समझौते के बाद स्थगित हो गया. समझौते के अनुसार लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग कार्य में विस्थापितों की सहभागिता को लेकर प्रबंधन विस्थापितों को संबंधित कोल एजेंसी से वार्ता करायेगा. इसके अलावा राजधर साइडिंग के रैयतों की लंबित नौकरी, मुआवजा, भूखंड आवंटन, एकमुश्त भुगतान, मकान का मुआवजा, गांव में मूलभूत सुविधा, सैंपलिंग कार्य में विस्थापिताें की भागीदारी, एक करोड़ तक ठेका विस्थापितों को देने, रेलवे फाटक से सीआइएसएफ बैरक तक सड़क निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. इसके अलावा साइडिंग में प्रदूषण पर अंकुश लगाने व दो नंबर रेल लाइन को चालू करने पर भी सहमति बनी. इसके बाद रैविमो नेताओं ने बंदी स्थगित करने की घोषणा की. ज्ञात हो कि रैयत विस्थापित मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को अपराह्न राजधर साइडिंग का काम बंद करा दिया था. वार्ता में प्रबंधक की ओर से प्रभारी जीएम जितेंद्र कुमार सिंह, एसओपी नागेश गोपाल, हेमचंद महतो, अरुण कुमार महतो, थाना प्रभारी अभय कुमार, एवं विस्थापितों में इकबाल हुसैन, नीरज भोक्ता, नागेश्वर गंझू, रामचंद्र उरांव, रंथु उरांव तिग्गा प्रकाश यादव, जागेश्वर दास, अर्जुन गंझू, परमेश्वर गंझू, सरोज देवी, पंकज राम, विजय लाल, महेश साव, मुनेश मुंडा, बिगल टाना भगत, इंद्रजीत टाना भगत, फूलमनी देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है