खलारी. खलारी पोस्ट आफिस तक पहुंचना इन दिनों लोगों के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं. मुख्य सड़क से करीब 100 फीट अंदर स्थित इस पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए नागरिकों को कीचड़, फिसलन और बहते पानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सौ फीट के रास्ते में करीब पचास फीट क्षेत्र पूरी तरह कीचड़ में तब्दील है. स्थिति यह है कि लोग मुख्य सड़क पर खड़े होकर रास्ता तलाशते हैं कि कैसे बिना फंसे पोस्ट आफिस तक पहुंचा जाये. कीचड़ से राहत पाने के लिए ईंट-भट्ठे की राख डाली गयी है और लोगों ने खुद से जगह-जगह ईंट रख कर अस्थायी रास्ता तैयार किया है.
भौगोलिक स्थिति भी समस्या की एक वजह :
यह पोस्ट ऑफिस जिस स्थान पर स्थित है, वहां की जमीन से अक्सर पानी रिसता है और जलजमाव बना रहता है. पुराने समय में, जब यह भवन तत्कालीन एसीसी कंपनी द्वारा 1945-50 के दशक में मुहैया कराया गया था, तब जलनिकासी की अच्छी व्यवस्था थी. लेकिन समय के साथ नालियां गाद-मिट्टी से भर गईं और नियमित सफाई न होने से सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी.आवश्यक है नये भवन की व्यवस्था
रांची जिला में स्थित खलारी पोस्ट आफिस (पिन कोड 829205), भारतीय डाक विभाग के पलामू डिवीजन के अंतर्गत आता है. यह आधुनिक सुविधाओं से वंचित है. विभाग को चाहिए कि वह इसके लिए नये और उपयुक्त स्थान पर भवन तलाशे और आधुनिक बनाये, ताकि लोगों को कीचड़ और जलजमाव से निजात मिले और डाक सेवाओं का लाभ बिना कठिनाई के मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है