रांची. रांची विवि अंतर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (अब स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन) में पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा बनाये गये संगठन जोसारू द्वारा शनिवार को मिलन समारोह स्पंदन-3 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दो साल पहले के छात्रों से लेकर 38 साल पुराने छात्र शामिल हुए और अपने पुराने दिनों को याद किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि रांची विवि का यह विभाग पत्रकारिता की नयी पौध तैयार करता रहा है. वे भी अब इस विभाग की हर आवश्यकता का ख्याल रखेंगे. जरूरतें बतायें, वे त्वरित मदद करने के लिए तैयार हैं. डीएपीएमयू के कुलपति सह दक्षिण छोटानागपुर के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि यह विभाग बिना किसी सरकारी मदद के इतने सालों से चल रहा है. देश विदेश में हजारों लोगों को रोजगार दे रहा है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. विभाग की पूर्व निदेशक तथा वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार डॉ ऋता शुक्ल ने कहा कि कभी एक कमरे से प्रारंभ हुआ यह विभाग आज अपने नये परिसर में है और आधुनिक पत्रकारिता की पढ़ाई करा रहा है. यहां से पढ़ाई किये सेना के एक छात्र ने करगिल युद्ध में भी शहादत दी है. आइआइएमसी के पूर्व निदेशक डॉ संजय द्विवेदी ने कहा कि आप सभी अपनी पत्रकारिता के पेशे का सम्मान करें तभी आप और आगे जायेंगे. विभाग के निदेशक डॉ बसंत कुमार झा ने कहा कि इसे नियमित विभाग बनाने की आवश्यकता है. विभाग के पहले बैच के छात्र व वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाये. उपनिदेशक डॉ बीसी महतो ने भी अपने विचार रखे व सबों को बधाई दी.
जोसारू ने दिया सम्मान
इस अवसर पर जोसारू द्वारा पिछले पांच साल के टॉपर रहे किरण साहु, सौरभ मुंडा, अंशिता सिंह, कर्नल अनंत सौरभ तथा अजय कुकरेती को सम्मानित किया. यहां से पढ़ाई कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के साथ ही विभागीय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, संतोष उरांव, पीएस तिवारी, डहरू टोप्पो, रेखा बाखला को भी सम्मानित किया गया. भीम प्रभाकर ने आगंतुकों का स्वागत किया. संचालन सुधीर पाल व कुमार संभव ने किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिम्मी गोस्वामी तथा सेजल और सुहाना ने गणेश वंदना पर मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. अनिर्बन मुखर्जी ने होश वालों को खबर क्या और नन स्टॉप गानों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. शिक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा विभाग की यात्रा पर बनायी गयी शाॅर्ट फिल्म स्पंदन-3 भी दिखायी गयी. इस अवसर पर जोसारू के अध्यक्ष चंदन मिश्र, संजय खंडेलवाल, अविनाश कुमार, प्रणव कुमार बब्बू, अभिषेक शास्त्री, कुमार संभव, मोमिता, गौरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है