सिल्ली. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित जस्ट नॉलेज परीक्षा में चिराग नर्सरी स्कूल झारखंड मोड़, मुरी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. शनिवार को विद्यालय परिसर में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य दिनेश कुमार महतो, शिक्षक धीरेंद्र महतो एवं अन्य शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि बच्चों की लगन, मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. ऐसे प्रयास न केवल बच्चों के ज्ञान को समृद्ध करते हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी जागृत करते हैं. विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के 25 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. जिसमें अनुभव, आश, मृत्शा मंडल, ईशा कुमारी, जयश्री महतो, शिवम् महतो, परी कुमारी, यश कुमार, मनीषा कुमारी, वेदांशी साहू, विवेक महतो आदि ने 500 रुपए राशि की बुक वाउचर, याशिका कुमारी, मिताली महतो को कांस्य पदक एवं एक हजार रुपए का चेक, आयुष कुमार महतो एवं मनन कुमार महतो को रजत पदक और 1250 रुपए का चेक, सुनील हज़ाम , अभिषेक महतो एवं हरीश महतो को कांस्य पदक और 333 रुपए का चेक, असद अंसारी को स्वर्ण पदक और 5000 रुपए का चेक, रूपजीत, तुषार दे एवं इसाबेला कोले ने रजत पदक प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है