रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक रविवार को कचहरी स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में परिषद की उपसमिति केंद्रीय सरना समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर नये सिरे से पुनर्गठन किया गया. नयी समिति का अध्यक्ष फूलचंद तिर्की को ही बनाया गया है. यह समिति अगले तीन वर्षों तक कार्यरत रहेगी. समिति के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं. उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का व सहाय तिर्की, महासचिव संजय तिर्की, सचिव विनय उरांव व पंचम तिर्की, कोषाध्यक्ष सोहन कच्छप, कार्यकारी सदस्य सुरेंद्र मुंडा, शंकर लोहार, दीनू उरांव, किशन लोहार, भगत उरांव, अमर तिर्की, प्रशांत टोप्पो, सूरज तिग्गा, प्रदीप लकड़ा, सोमरा उरांव व अनूप मुंडा. संरक्षक में भुवनेश्वर लोहरा, ललित कच्छप, रामसहाय सिंह मुंडा, बलकु उरांव शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय सरना समिति की महिला शाखा का भी पुनर्गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष उषा खलखो, उपाध्यक्ष अनीता गाड़ी व गुड्डी लकड़ा, महासचिव सपना गाड़ी, सचिव गीता तिर्की, उपसचिव बबीता कच्छप, कमला लागुरी, सुमी उरांव, प्रियंका तिर्की, मीडिया प्रभारी एंजेल लकड़ा, कार्यकारी सदस्य ज्योत्सना भगत, ललिता तिर्की, उषा देवी, हेलेना टोप्पो, नगिया टोप्पो, मीरा केराई, रोजलीन मुंडा, कमला लाघुरी को बनाया गया है. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकडा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है