रांची. पूरे मॉनसून में राजधानी रांची में करीब 1007 मिमी के आसपास बारिश होती है. जबकि, इस वर्ष अभी आधा ही मॉनसून गुजरा है और जून-जुलाई में ही 991 मिमी बारिश हो चुकी है. यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इससे पहले वर्ष 2021 में राजधानी में 706 मिमी बारिश हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आनेवाले कुछ महीनों में सामान्य से उससे अधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में राजधानी में बारिश का नया रिकॉर्ड कायम होने का अनुमान है.
छह अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने छह अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि तीन अगस्त को राज्य उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कही-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. चार से छह अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में तेज गति से हवा चलने और वज्रपात का अनुमान है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. सात और आठ अगस्त के लिए मौसम केंद्र ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इस दौरान मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.
जमशेदपुर में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक करीब 29 मिमी बारिश जमशेदपुर में हुई. राजधानी में भी कई स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई. हजारीबाग में करीब 33 मिमी के आसपास बारिश हुई. यह राज्य में सबसे अधिक है. बोकारो और डालटनगंज में भी करीब आठ मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है