रांची.
रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक के लिए अत्याधुनिक ब्लड कंपोनेंट मशीन खरीदी जायेगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, ब्लड डोनेशन की संख्या भी बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. उक्त निर्णय शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. वहीं, डीएमएफटी फंड से भवन की मरम्मत कराने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने काे कहा गया है. इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक टीम गठित करने पर सहमति बनी. उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के समस्त कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए टीम वर्क से कार्य करें. व्यापारी और समाजसेवी से अपील की गयी है कि वह रेडक्रॉस सोसाइटी को और अधिक सशक्त और सेवापरक बनायें. वहीं, युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाने को कहा गया.प्रशासक से सड़क व नाली बनाने की मांग
रांची.
आइटीआइ बस स्टैंड के पीछे पंचवटी नगर रोड नंबर दो के निवासियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नगर निगम प्रशासक से मिला. लोगों ने प्रशासक से मोहल्ले में जल्द से जल्द सड़क व नाली का निर्माण कराने की मांग की. इस पर प्रशासक ने मोहल्ले में सड़क व नाली बनाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है