रांची . रांची विवि में नियमित शिक्षकों की पहले से ही कमी है. 31 मार्च 2026 तक 20 नियमित शिक्षक सेवानिवृत्त हो जायेंगे. जबकि 31 दिसंबर 2026 तक कुल 29 शिक्षक सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं. विवि रिकॉर्ड में जुलाई 2025 में एक भी शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं हो रहे हैं, जबकि 31 अगस्त 2025 को डॉ अनिता मेहता (बॉटनी), डॉ मनय मुंडा (मुंडारी), डॉ एल टेटे (खड़िया), डॉ बंधु भगत (खड़िया), डॉ केके पोद्दार (कॉमर्स) सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इसी प्रकार 30 सितंबर 2025 को डॉ स्नेह प्रभा महतो (अंग्रेजी), डॉ निवेदिता सेन (बांग्ला), 31 अक्तूबर 2025 को डॉ उषा किरण (दर्शनशास्त्र) व डॉ अरुण (गणित), 30 नवंबर 2025 को बीएन मिश्रा (अंग्रेजी) व गनवा तिग्गा (कॉमर्स), 31 दिसंबर 2025 को यूसीएन तिवारी (भूगोल) व उदय कुमार (गणित), 31 जनवरी 2026 को मधुबाला सिन्हा ( हिंदी), डॉ रानी प्रगति प्रसाद (राजनीति विज्ञान), धान सिंह महतो (भूगोल), डॉ किरण झा, 28 फरवरी 2026 को इंद्रजीत प्रसाद सिंह (दर्शनशास्त्र), डॉ गीता कुमारी सिंह (कुरमाली) व डीएम हांसदा (अर्थशास्त्र) तथा 31 मार्च 2026 को डॉ अशोक कुमार सिंह (दर्शनशास्त्र) शामिल हैं. जबकि वर्ष 2026 की बात करें, अब तक मिली जानकारी के अनुसार डॉ केपी साही (31 मई 2026), डॉ मंजु कुमारी, डॉ रंजू लाल (31 जुलाई 2026), डॉ प्रीति कुमारी, डॉ सीपी मेहता (31 अगस्त 2026), डॉ वंदना कुमारी, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रविकांत मेहता 31 दिसंबर 2026 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है