23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें

Pahari Mandir: राजधानी रांची में स्थित पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था केंद्र है. इसकी जर्जर स्थिति को लेकर प्रभात खबर में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसका असर हुआ. प्रशासन ने सोमवार से मुख्य मंदिर में मरम्मत का काम शुरू किया. इस दौरान मंगलवार तक भक्तों के लिए मंदिर बंद रहेगा.

Pahari Mandir: रांची पहाड़ी पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मुख्य मंदिर की दुर्दशा को लेकर ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर का असर हुआ है. जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समिति हरकत में आ गये हैं. सोमवार से ही बाबा मंदिर की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. चूहों के बिलों को बंद किया जा रहा है, साथ ही बाबा मंदिर के गर्भगृह के फर्श की नये सिरे ढलाई की जा रही है.

पाहन महिलायें कर रहीं श्रमदान

Shramdaan In Pahari Mandir
श्रमदान करतीं महिलायें

बता दें कि इस काम में बेड़ों की पाहन महिलाएं विशेष श्रमदान करने के लिए पहुंची हैं. सोमवार को ही जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के निदेशक सुदर्शन मुर्मू के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पहाड़ी मंदिर पहुंची. टीम में सीओ रांची सदर के अलावा पर्यटन विशेषज्ञ रोशन कुमार और डीआरडीए के कनीय अभियंता भी शामिल थे. अधिकारियों की टीम ने यहां चल रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच की, साथ ही मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्सों और पहाड़ी के कुछ हिस्सों का मुआयना भी किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रभात खबर की रिपोर्ट का असर

Renovation Work In Pahari Mandir
पहाड़ी मंदिर में चल रहा मरम्मत का काम

बताया जा रहा है कि टीम ने मरम्मत कार्य में जुटे लोगों को कई अहम दिशा-निर्देश दिये. टीम जल्द ही पहाड़ी मंदिर से जुड़ी अपनी पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. गौरतलब है कि छह जुलाई के अंक में प्रभात खबर ने ‘पहाड़ी मंदिर संकट में, नींव हिला रहे चूहे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सात जुलाई से मुख्य मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कराया है. इसके लिए मुख्य मंदिर को दो दिन के लिए बंद रखने की सार्वजनिक सूचना भी जारी की गयी थी.

मुख्य मंदिर के बाहर पूजा कर रहे भक्त

जीर्णोद्धार कार्य की वजह से रांची पहाड़ी स्थित भोलेनाथ का मुख्य मंदिर को दो दिनों तक बंद रखा गया है. बाबा मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार दोनों ही बंद हैं. किसी को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस वजह से सोमवार को पूजा के लिए पहुंचे भक्त मुख्य द्वार के पास ही पूजा कर वापस लौटे.

यह भी पढ़ें  Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

विशेषज्ञों से भी ली गयी राय – एसडीओ

इधर, एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी पहाड़ी मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए लगे हुए है. पहाड़ी मंदिर परिसर की मरम्मत के कार्य को देखते हुए दो दिन तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. तकनीक विशेषज्ञों से भी राय ली गयी है.

भोलेबाबा जब भी बुलाते हैं, हम पहुंच जाते हैं

वहीं, बेड़ो के पानीपड़ा गांव की 20-25 पाहन महिलाएं पहाड़ी के मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार में श्रमदान कर रही हैं. ये महिलायें सोमवार सुबह ही पहाड़ी पहुंची और काम में जुट गयीं. श्रमदान कर रही महिला पाहन प्रदीपिया उराईन ने कहा- मैं 60 साल से पहाड़ी बाबा की सेवा में हूं. बाबा जब भी हमें बुलाते हैं, हम चले आते हैं.

यह भी पढ़ें Crime News: पलामू में चोरों ने पुलिस जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर चोरी कर फरार

यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel