पिपरवार.
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के बचरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को संजीव चंद्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें एबीकेएमएस के अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि एसके चौधरी ने नौ जुलाई को संयुक्त मोर्चा का प्रस्तावित हड़ताल पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में कोयला कामगारों से संबंधित कोई भी ठोस मुद्दा नहीं है. उन्होंने हड़ताल वाले दिन सभी कार्यकर्ताओं से पूर्व की तरह अपने-अपने कार्यस्थल पर जाने की अपील की. संचालन दिलीप गोस्वामी ने किया. मौके पर काफी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है