24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सीआइडी मुख्यालय ने सात माह में लापता बच्चों के बारे में मांगी सभी एसपी से रिपोर्ट

सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को लिखा पत्र

: सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को लिखा पत्र रांची . सीआइडी मुख्यालय ने पिछले सात माह अर्थात जनवरी से लेकर जुलाई तक लापता बच्चे और बच्चियों के बारे विस्तार से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिये सीआइडी मुख्यालय ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर एसएसपी सहित सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. सीआइडी मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसपी से पूछा गया है कि उक्त अवधि में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लेकर कितने केस दर्ज किये गये. इन केसों में लापता बच्चे-बच्चियों की संख्या कितनी है. इसमें कितने बच्चे बरामद किये गये और कितना बच्चे ट्रेसलेस हैं. इसके अलावा केस में आरोपियों पर चार्जशीट हुआ है या नहीं. लंबित केस की संख्या, केस में गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या के बारे भी जानकारी मांगी है. इसी तरह उक्त फॉरमेट के आधार पर लापता बच्चियों के बारे भी रिपोर्ट मांगी गयी है. सीआइडी मुख्यालय द्वारा मामले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लापता पुरुष और महिलाओं के बारे भी रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद सीआइडी मुख्यालय द्वारा विशलेषण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हाल के दिनों में झारखंड पुलिस द्वारा भी मिशन वात्सल्य पोर्टल का प्रयोग लापता बच्चे और बच्चियों को ट्रैक करने के लिए किया जा रहा है. सीआइडी मुख्यालय द्वारा इसकी लगातार निगरानी करने के साथ-साथ समीक्षा की जानी है, इसलिए इस दिशा में सीआइडी ने तैयारी शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel